FIFA World Cup 2022: मेसी के विश्व चैंपियन बनने पर शुबमन गिल ने अपना सिर झुका लिया, कुलदीप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

Lionel Messi World Cup: लियोनेल मेसी (Lionel Messi FIFA World Cup) का विश्व कप जीतने का अधूरा सपना पूरा हुआ. फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में अर्जेटीना ने 4-2 से हराकर तीसरा बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मेसी का सपना हुआ पूरा, अर्जेंटीना ने जीता विश्व कप का खिताब

Lionel Messi World Cup: लियोनेल मेसी (Lionel Messi FIFA World Cup) का विश्व कप जीतने का अधूरा सपना पूरा हुआ. फाइनल में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में अर्जेटीना ने 4-2 से हराकर तीसरा बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की. बता दें मेस्सी का जादू पूरी दुनिया पर चला तो वहीं भारतीय क्रिकेटर भी इस फाइनल मैच का लुत्फ उठाते नजर आए. यही नहीं जब मेसी विश्व चैंपियन बने तो शुबमन गिल (Shubman Gill) ने उनके सामने सिर झुका लिए. दरअसल, कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें गिल टीवी के सामने अपना सिर झुकाए हुए खड़े हैं. टीवी में मेसी विश्व कप की ट्रॉफी हाथ में लिए हुए नजर आ रहे हैं. इस खास तस्वीर पर कैप्शन लिखा है, 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम'

वहीं, दूसरी ओर बीसीसीआई ने  भी फाइनल मैच को लेकर तस्वीर शेयर की है जिसमें भारतीय खिलाड़ी फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच ऐतिहासिक फाइनल मैच का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी ट्वीट कर अर्जेंटीना को बधाई दी है. 

Advertisement

तेंदुलकर ने ट्वीट किया और लिखा, 'मेसी के लिए ऐसा करने पर अर्जेंटीना को बहुत-बहुत बधाई! जिस तरह से उन्होंने अभियान की शुरुआत की उससे बाद फिर शानदार वापसी. अतिरिक्त समय के अंत में शानदार गोल को बचाने के लिए मार्टिनेज का विशेष उल्लेख करना चाहता हूं. यह देखकर मुझे एहसास हो गया था कि अर्जेंटीना इसे हासिल कर लेगा'

Advertisement
Advertisement
Advertisement

 मैच की बात करें तो अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4 . 2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना.
अपना आखिरी विश्व कप खेल रहे मेस्सी की अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई जिससे वह 2014 में चूक गए थे. डिएगो माराडोना (1986) के बाद उन्होंने अपनी टीम को विश्व कप दिलाकर महानतम खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया.

ये भी पढ़े- 

'वह समझ चुके हैं कि आईपीएल उनके लिए नहीं बनीं', कार्तिक ने दिग्गज बल्लेबाज के बारे में कहा

शुबमन गिल की किस्मत के आगे DRS भी हो गया फेल, शाकिब अल हसन ने सिर पकड़ लिया

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Godhra Riots: गोधरा कांड का जिक्र कर PM Modi ने क्या बताया?