माइकल वॉन ने कोहली पर कसा तंज, वसीम जाफर ने 'ऋतिक रोशन' का नाम लेकर दिया मुंहतोड़ जवाब

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल 18 जून को इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप का फाइऩल (WTC Final) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं. खासकर फैन्स विराट कोहली (Virat Kohli) और केन विलियमसन के बीच के टक्कर को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
'ऋतिक रोशन' का नाम लेकर दिया मुंहतोड़ जवाब

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल 18 जून को इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप का फाइऩल (WTC Final) भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं. खासकर फैन्स विराट कोहली (Virat Kohli) और केन विलियमसन के बीच के टक्कर को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. टेस्ट में विलियमसन और कोहली इस ऐतिहासिक फाइनल में कैसा परफॉर्मेंस करेंगे इसपर फैन्स तरह-तरह की बातें सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. कई फैन्स का मानना है कि टेस्ट में बेस्ट के मुकाबले में विलियमसन भारत के कप्तान कोहली से आगे हैं तो वहीं दूसरी ओर फैन्स कोहली को बेस्ट मानते है.

टेस्ट में एक ओवर में 6 चौके जमाने वाले 4 बल्लेबाज, भारत का एक खिलाड़ी ही कर पाया ऐसा

अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने भी इस विषय पर अपनी राय देकर आग में घी डालने काम किया है. माइकल वॉन ने अपने एक बयान में कहा है कि' मुझे लगता है कि कोहली से बेस्ट विलियमसन है. विलियमसन यदि भारतीय होते तो उन्हें महान खिलाड़ी बताया जाता, लेकिन ऐसा नहीं कहा जा रहा है. 

Advertisement

धोनी को जिस घटना के लिए मिला ICC 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' अवार्ड, 10 साल बाद इयान बेल बोले- गलती थी..

Advertisement

वॉन ने आगे अपने बयान में कहा कि मुझे लगता है तीनों फॉर्मेट में विलियमसन ही बेहतर हैं,  केन केन इसलिए विराट की बराबरी नहीं कर सकते क्योंकि उनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन फॉलोऑर्स नहीं हैं. वॉन ने विलियमसन के शांत व्यवहार और संयम की भी भी खूब तारीफ की है. इंग्लैंड पूर्व कप्तान के बयान के बाद फैन्स जमकर इस विषय पर चर्चा करने लगे हैं. वही, भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने वॉन के ऐसे बयान पर रिएक्ट किया है. जाफर ने बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का नाम लेकर माइकल वॉन को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया है जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement

जाफर ने वॉन के कमेंट पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, 'ऋतिक रोशन के पास अतिरिक्त उंगली है लेकिन करता माइकल वॉन है.' जाफर का यह ट्वीट ह्यूमर से भरा पड़ा है. फैन्स जमकर वॉन को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भी वसीम के ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए कमेंट किया और लिखा, 'मैं मान रहा हूं कि तुम मुझसे सहमत हो जाफर.' बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल 18 जून को खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला साउथैंप्टन में खेला जाना है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: एक मंच पर दिखे Eknath Shinde और Sharad Pawar, Sanjay Raut ने उठाए सवाल | MVA