IPL 2025: प्लेऑफ में ऐसे होगी CSK की एंट्री! धोनी की टीम को करना होगा RCB वाला कारनामा

How Will CSK Reach Playoffs of IPL 2025? सीएसके के लिए प्लेऑफ के दरवाजे अभी पूरी तरह से बंद नहीं हुए हैं. धोनी एंड कंपनी अभी से बचे हुए अपने शेष मुकाबले जीतने में कामयाब होती है तो उसको प्लेऑफ के टिकट हासिल हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni

How Will CSK Reach Playoffs of IPL 2025? एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 अबतक किसी भयावह सपने की तरह रहा है. पांच बार की चैंपियन टीम के सितारे गर्दिश में नजर आ रहे हैं. जारी टूर्नामेंट में सीएसके ने अबतक कुल आठ मुकाबले खेले हैं. जिसमें से उसे महज दो मुकाबलों में जीत नसीब हुई है. अंक तालिका में चेन्नई फिलहाल आखिरी स्थान पर काबिज है, लेकिन टीम के लिए प्लेऑफ के दरवाजे अभी भी बंद नहीं हुए हैं.

रास्ता मुश्किल लेकिन नामुमकिन नहीं!

बता दें कि चेन्नई के लिए अभी भी प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार हैं. धोनी की टीम को अभी छह मुकाबले और खेलने हैं. अगर वह अपने बचे हुए सारे मैच जीतती है तो टीम के प्लेऑफ खेलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी. छह मैच जीतने से सीएसके के 16 अंक हो जाएंगे जो आमतौर पर प्लेऑफ की गारंटी माना जाता है. इसके साथ ही चेन्नई को अपने रन रेट को भी सुधारना होगा. चेन्नई को अपना अगला मुकाबला आज (25 अप्रैल) हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. 

RCB ने कर दिखाया है यह कारनामा

अगर चेन्नई को इस साल प्लेऑफ खेलना है तो उन्हें आरसीबी की तर्ज पर करिश्माई कमबैक करना होगा. आईपीएल 2024 के शुरूआती मुकाबलों में आरसीबी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. मगर दूसरे चरण के आखिरी मुकाबलों में उसका प्रदर्शन सराहनीय रहा था. जिसके बाद वो प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब हुई थी. 

Advertisement

'कैप्टन कूल' और उनकी टीम के लिए इम्तिहान कड़ा है . यहां से हर मैच करो या मरो का मुकाबला होगा. फिलहाल तो चेन्नई की हालत खस्ता नजर आती है लेकिन कहते हैं- सौभाग्य न हर दिन सोता है , देखें आगे क्या होता है!

यह भी पढ़ें- IPL 2025 के प्लेऑफ में कौन सी पहुंचेंगी चार टीमें? अंबाती रायडू से लेकर बाउचर तक, 8 दिग्गजों ने की भविष्यवाणी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: सुनिए पहलगाम हमले की कहानी 5 Reporters की जुबानी | NDTV Ground Report
Topics mentioned in this article