RR vs GT: लक्ष्मण ने ड्रेसिंग रूम में 14 साल के लड़के को रोते हुए देखा और फिर... कैसे बदली वैभव सूर्यवंशी की किस्मत, जानिए !

Vaibhav Suryavanshi Story in IPL: वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 (Vaibhav Suryavanshi in IPL 2025) में सबसे तेज शतक लगाकर इतिहास रच दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 (Vaibhav Suryavanshi in IPL 2025) में बीते सोमवार (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (RR vs GT, IPL 2025)  के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में उनकी इस धमाकेदार पारी ने राजस्थान रॉयल्स को शानदार जीत दिलाई. लेकिन इस कामयाबी के पीछे भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का बहुत बड़ा योगदान है. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन उनकी प्रतिभा को सबसे पहले लक्ष्मण ने पहचाना था और उनका करियर बनाने में अहम भूमिका अदा की थी.

इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार वैभव की लक्ष्मण से मुलाकात बीसीसीआई के अंडर-19 टूर्नामेंट में हुई थी. बिहार के एक जिला टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव को इस बड़े मैदान पर मौका मिला. लक्ष्मण ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 सीरीज के लिए चुना. एक मैच में वैभव 36 रन बनाकर रन आउट होकर ड्रेसिंग रूम में रोने लगे थे. उस समय लक्ष्मण ने उन्हें हौसला दिया और कहा था, "हम सिर्फ रन नहीं देखते, हम ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो लंबे समय तक कमाल करें." लक्ष्मण ने वैभव की प्रगति पर दो साल तक नजर रखी और फिर राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ को उनकी सिफारिश की. 

इस सलाह की वजह से ही वैभव को टीम में जगह मिली. 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में वैभव ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा था और अब उनके शतक ने सबको हैरान कर दिया. वैभव ने सोमवार को 35 गेंदों में सात चौके और ग्यारह छक्के लगाकर शतक जड़ दिया.

Advertisement

यह आईपीएल इतिहास में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक है. वहीं कुल मिलाकर दूसरा सबसे तेज शतक है. यशस्वी जायसवाल के साथ उनकी 166 रन की साझेदारी ने राजस्थान को 210 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल करने में मदद की. वैभव की इस उपलब्धि में लक्ष्मण का समर्थन उनकी सबसे बड़ी ताकत बना.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Army की वर्दी पर लटके Medals उनको किस सफलता के लिए मिले, जानें क्या है इसका सच | India-Pak