Champions Trophy 2025: क्या इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफ़ाई कर पाएगी? जानिए क्या है पूरा समीकरण

ICC Champions Trophy 2025: ICC ने 2024-2031 के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के लिए चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से शामिल किया है और टूर्नामेंट के दो सत्र 2025 और 2029 में आयोजित किए जाएंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पारंपरिक प्रारूप में होगा जिसमें चार टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया जायेगा। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनायेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
2025 Champions Trophy qualification, इंग्लैंड कैसे करेगी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई

Champions Trophy 2025: वर्ल्ड कप प्वाइंट्स टेबल (World Cup Points Table) में पाकिस्तान (Pakistan) के अलावा शीर्ष सात में जगह बनाने वाली टीमें आईसीसी (ICC)  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का क्वालिफिकेशन हासिल कर पाएगी. लेकिन दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर हैं. ऐसे में इंग्लैंड की टीम कैसे चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्वालीफाई करेगी. इसको लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है, दरअसल, इस समय वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 3 मैच और खेलने हैं. ऐसे में इंग्लैंड की टीम के पास कम के कम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई करने का मौका होगा. 

यह भी पढ़ें: Jos Buttler: "मुझे यकीन नहीं था कि..." टीम इंडिया के हाथों हार के बाद 'उदास' हुए कप्तान बटलर का बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत

Advertisement

Advertisement

क्या है समीकरण
इंग्लैंड की टीम (England) को अभी 3 मैच और खेलने हैं. ऐसे में इंग्लैंड को अपनी स्थिति सुधारने के लिए तीनों मैचों में से कम से कम 2 मैच तो जीतने ही होंगे. अगर यहां से इंग्लैंड तीनों मैच जीत लेती है तो उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी में क्वालीफाई करने के रास्ते खुल सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर इंग्लैंड यह उम्मीद करेगी कि नीदरलैंड्स अपने तीनों मैच हार जाए. नीदरलैंड्स को अफगानिस्तान और भारत के साथ मैच खेलने हैं. एक मैच इंग्लैंड के साथ भी होगा. 

Advertisement

ICC ने 2024-2031 के अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर के लिए चैंपियंस ट्रॉफी को फिर से शामिल किया है और टूर्नामेंट के दो सत्र 2025 और 2029 में आयोजित किए जाएंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पारंपरिक प्रारूप में होगा जिसमें चार टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया जायेगा। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनायेंगी.

Advertisement

आईसीसी (ICC) ने 2021 में 2024 से 2031 के कैलेंडर चक्र में चैम्पियंस ट्रॉफी को शामिल किया था। इसका आयोजन 2025 और 2029 में होगा। भारत में हो रहे विश्व कप में प्रदर्शन के आधार पर चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने के पैमाने से इंग्लैंड और बांग्लादेश जैसी टीमों को निराशा का सामना करना पड़ सकता है. (इनपुट भाषा के साथ)

Featured Video Of The Day
Kesari 2 Film Promotion के दौरान Akshay Kumar ने फिल्म Toilet Ek Prem Katha की आलोचना पर कही ये बात
Topics mentioned in this article