बस यह काम और Royal Challengers Bangalore को मिल जाएगा प्लेऑफ का टिकट

How can Royal Challengers Bangalore reach IPL Playoffs? खराब प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी फैंस को उम्मीद है कि फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है. टीम के सारे दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli

How can Royal Challengers Bangalore reach IPL Playoffs? इसमें कोई दो राय नहीं है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की फैन फॉलोइंग अन्य टीमों के अपेक्षा काफी ज्यादा है. लोग हर साल आरसीबी के जितने की आस लेकर मैदान तक पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें अबतक मायूसी ही हाथ लगी है. सारी सीजन में भी बैंगलौर का हाल बेहाल है. आरसीबी के चाहने वालों को काफी उम्मीद थी कि इस बार टीम करिश्माई प्रदर्शन करते हुए खिताब को अपने नाम कर लेगी. लेकिन टूर्नामेंट के 40 मुकाबले बीत जाने के बाद आरसीबी का हाल बेहाल है. फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम अपने 8 मुकाबलों में 7 हार और 1 जीत के बाद महज 2 (-1.046) अंक लेकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर काबिज है. 

आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर आरसीबी की टीम को एक और शिकस्त मिलती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट सकता है. 

दरअसल, टूर्नामेंट में अन्य टीमें काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम 14 अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर काबिज है. वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी काफी अच्छे लय में नजर आ रही है. हाल यह है कि ये तीनों टीमें क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं.

Advertisement

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीम भी 8-8 अंकों के साथ रेस में बनी हुई है. ऐसे में आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना अब शायद ही पूरा हो पाएगा. 

Advertisement

प्लेऑफ में कैसी पहुंच सकती है आरसीबी 

खराब प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी फैंस को उम्मीद है कि फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है. टीम के सारे दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं, लेकिन उसे अब करिश्माई प्रदर्शन के साथ-साथ लक की भी जरूरत है. 

Advertisement

आरसीबी की टीम फिलहाल अपने बचे सभी मुकाबलों को अच्छे रन औसत से जीत जाती है और टॉप क्रम की टीमों को शिकस्त का सामना करना पड़ता है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. हालांकि, ऐसा मुमकिन होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान ने लिया संन्यास
 

Featured Video Of The Day
Preet Vihar Hookah Bar Firing: दिल्ली में बार के बाहर Security Guards पर फायरिंग