"उम्मीद है कि हम एक-दूसरे से सीखेंगे", पुजारा के साथ खेलने के बारे में स्मिथ ने कहा

WTC Final भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा. पुजारा अभी लंबी अवधि के प्रारूप में ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
होव:

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा से कुछ सीखने को लेकर काफी उत्साहित हैं. स्मिथ के ससेक्स की तरफ से तीन मैचों में वॉर्सेस्टरशायर (4-7 मई), लीसेस्टरशायर (11-14 मई) और ग्लेमोर्गन (18-22 मई) के खिलाफ खेलने की संभावना है. इन मैचों से स्मिथ सात जून से होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल और 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए तैयारी करेंगे.

SEPCIAL STORIES:

VIDEO: नवीन-उल-हक ने कप्तान केएल राहुल की भी नहीं मानी, कोहली के साथ सुलह को नहीं हुए राजी

विराट-गंभीर "झगड़े" की तस्वीरों से पटा सोशल मीडिया, तो आयी फनी मीम्स की बाढ़

डब्ल्यूटीसी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात से 11 जून तक ओवल में खेला जाएगा. पुजारा अभी लंबी अवधि के प्रारूप में ससेक्स की कप्तानी कर रहे हैं तथा वह इस काउंटी टीम के लिए आगामी मैचों में तीसरे जबकि स्मिथ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतर सकते हैं. स्मिथ ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के कारण उन्हें विरोधी टीम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने में मदद मिली और वह पुजारा के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं.

उन्होंने ससेक्स क्रिकेट की वेबसाइट से कहा,‘जिस दिन मेरी अपने खेल में कुछ नया करने या सीखने की इच्छा खत्म हो जाएगी उस दिन शायद मैं यह खेल छोड़ दूंगा. मैं पुज (पुजारा) के साथ खेलने को लेकर भी उत्साहित हूं. मैंने उसके खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है और उसे हमारे खिलाफ बहुत अधिक रन बनाते हुए देखा हैं. उम्मीद है कि हम क्रीज पर एक दूसरे के साथ कुछ समय बिताएंगे और एक दूसरे के बारे में अधिक जानकारी हासिल करेंगे.'

Advertisement

स्मिथ से पुजारा के साथ खेलने और कुछ दिनों बाद इस भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ खेलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘हम एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं. हम बरसों से आईपीएल में ऐसा देख रहे हैं. जब आप एक-दूसरे के साथ खेलते हैं तो आप अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए भरसक प्रयास करते हैं और हम आगे ऐसा ही करेंगे.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* विराट कोहली-गौतम गंभीर के बीच सुलह करवाएंगे रवि शास्त्री? दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई नोकझोंक पर कही ये बात
* यह "इन-साइड स्टोरी" है गौतम-विराट "टसल" के पीछे, पिछले ये 3 बड़े विवाद भी निभा रहे भूमिका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले में घायलों से मिले अमित शाह, देखें Live तस्वीरें