History: जेम्स एंडरसन का टेस्ट में अनोखा कारनामा, विश्व क्रिकेट भी हैरान

James Anderson: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG 1sT test) के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान एक बार फिर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और अबतक 2 विकेट ले चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
James Anderson ने रचा इतिहास

James Anderson: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG 1sT test) के बीच पहले टेस्ट मैच के दौरान एक बार फिर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और अबतक 2 विकेट ले चुके हैं. एंडरसन ने हेनरी निकोल्स और केन विलियमसन को आउट करने में सफलता पाई है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 37 रन बनाए हैं. इंग्लैंड ने पहली पारी में 325 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था. यानि न्यूजीलैंड अभी इंग्लैंड से 288 रन पीछे हैं. एक ओर जहां इंग्लैंड की पारी के दौरान हैरी ब्रूक ने अपनी बल्लेबाजी से जलवा बिखेरा और 81 गेंद पर 89 रन बनाने में सफल रहे तो वहीं कीवी टीम की बल्लेबाजी के दौरान जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर अपनी स्विंग खाती गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए 2 बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता पाई है. 

एंडरसन ने पहले केन विलियमसन को LBW आउट कर पवेलियन भेजा तो फिर हेनरी निकोल्स को अपनी बेहतरीन गेंद पर स्लिप में कैच कराकर अपनी दूसरी विकेट हासिल की. एंडरसन की दोनों गेंद कमाल की थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. 

पिछले 21 साल से लगातार टेस्ट में विकेट लेने वाले गेंदबाज, रचा इचिहास
बता दें कि साल 2003 से लेकर अबतक साल 2021 के दौरान एंडरसन ने जो भी टेस्ट मैच खेला है उसमें वो विकेट लेने में सफल रहे हैं. यानि पिछले 21 साल के दौरान जितने भी टेस्ट एंडरसन ने अपने करियर में खेले उस दौरान वो टेस्ट में हार साल विकेट लेने में सफल रहे हैं. यह अनोखा कारनामा कर यकीनन एंडरसन ने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. यही नहीं अपने 37वें बर्थडे के बाद से अबतक एंडरसन ने टेस्ट में 100 विकेट अर्जित कर लिए हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

8 बार एंडरसन ने विलियमसन को किया है आउट
टेस्ट क्रिकेट में यह 8वीं बार है जब एंडरसन ने कीवी कप्तान केन विलियमसन को आउट करने में सफलता हासिल की है. एंडरसन ने टेस्ट में कोहली को 7 बार और स्टीव स्मिथ को 8 बार आउट करने का कमाल किया है. 
 

--- ये भी पढ़ें ---

* "Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- 'अगला शोएब अख्तर', देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
US में आ सकता है ऐसा Law जिससे छात्र पढ़ाई के बाद नहीं हासिल कर पाएंगे नौकरी का Work Experience
Topics mentioned in this article