Historic: सर्रे काउंटी ने तोड़ दिया 125 साल पुराना रिकॉर्ड, इस बॉलर की बर्बादी से समझें हाल

Surrey County: ऐसा कारनामा कभी-कभी ही होता है. और अब पता नहीं यह रिकॉर्ड अब कब टूटेगा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dom Sibley: इतिहास रचने में डॉम सिबले ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई
नयी दिल्ली:

इंग्लिश काउंटी सर्रे ने सोमवार को इतिहास रचते हुए 125 साल पुराने रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया. सर्रे काउंटी टीम ने डिवीजन-1 के मैच में ओवल में डरहम के खिलाफ अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 820 रन बनाकर घोषित की. इससे सर्रे ने क्लब के इतिहास में अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर के रिकॉर्ड पर पानी फेर दिया.  पिछला रिकॉर्ड 811 रनों का था, जो साल 1899 में बना था. यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड मैच के दूसरे दिन बिना. और जब रिकॉर्ड बना, तो ऐतिहासिक तिहरे शतक सहित कुछ और भी सेंचुरियां बनीं

ओपनर डॉम सिबले का तिहरा शतक 

और इस ऐतिहासिक कारनाम में ओपनर डॉम सिबले ने 475 गेंदों पर 305 रन की पारी खेलकर बेहतरीन योगदान दिया. यह सिबले की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पहला तिहरा शतक रहा, जिसमें उन्होंने 29 चौके और 2 छक्के लगाए. सिबले ने धैर्य और तनकीक का बजोड़ नमूना पेश किया. 

Advertisement
Advertisement

सैम कुरैन ने भी खोले हाथ

सिबले को डैन लॉरेंस से अच्छा सहयोग मिला, जिन्होंने बहुत ही तेज 149 गेंदों पर 178 रन की पारी खेली. साथ ही, इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कुरैन ने भी 124 गेंदों पर आक्रामक 108 रन बनाए. विल जैक्स भी पीछे नहीं रहे, जिन्होंने 94 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए. 

Advertisement

गेंदबाज का आप हाल देखिए !

आप सोचिए कि जब कारनामा इतना खास होगा, तो गेंदबाजों का क्या हाल हुआ होगा. लेकिन जो हाल जॉर्ज ड्रिसेल का हुआ, उसे देखकर तो कोई भी गेंदबाज सिहर उठेगा. ड्रिसेल ने 45 ओवरों में 247 रन देकर 1 विकेट चटकाया. बहरहाल, डरहम ने जवाब में दिन का खेल खत्म होने पर दूसरे दिन 1 विकेट पर 59 रन बना लिए थे. और अभी भी उसे 761 रनों का कर्ज और उतारना है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Pakistan-China का नेक्सस बेनकाब! क्या बोले उपसेना प्रमुख | NDTV India
Topics mentioned in this article