"हिंदी जो है, वह हमारी...", दिग्गज अश्विन ने यह क्या कह दिया, बात दूर तलक जाएगी

Ashwin controversial statement: रविचंद्रन अश्विन ने जो बात कही है, वह तूल पकड़ेगी ही पकड़ेगी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Ashwin makes controversial statement about Hindi: पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर देने वाले महान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब धीरे-धीरे "दूसरी दूनिया" में जगह बनाने की शुरुआत कर रहे हैं. सार्वजनिक समारोह में हिस्सा ले रहे हैं, तो मीडिया से भी बातचीत उन्होंने शुरू कर दी है. अपने बुद्धिजीवी बयानों के लिए मशहूर रहे अश्विन ने एक कार्यक्रम में बहुत ही रुचिकर बात बोलते हुए कहा, "हिंदी हमारी राष्ट्रीय नहीं, बल्कि राज भाषा है", देखने की बात होगी कि अश्विन की यह बात कहां तक जाती है और बाकी दिग्गज लोग या आम फैंस इसे किस रूप में लेते हैं. 

अश्विन तमिलनाडु के एक कॉलेज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हुए थे. राज्य में हिंदी को हमेशा ही एक  संवेदनशील विषय के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. और इसको लेकर अनेकों  बार तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिलती रही है. छात्रों को संबोधित करते हुए अश्विन ने कहा, "समारोह में भाग ले रहे छात्र अगर कोई इंग्लिश या तमिल में सहज नहीं है, तो वह हिंदी में सवाल कर सकते हैं".

Advertisement

अश्विन ने जोरदार आवाज में कहा, "उपस्थित इंग्लिश छात्र मुझे जवाब दें". इस पर हॉल- तमिल शब्द से गूंज उठा. "ठीक है अब हिंदी वाले छात्र", अश्विन के इस सवाल पर कमरे में सन्नाटा पसर गया.  इस पर अश्विन ने तमिल में खामोशी तोड़ते हुए कहा, "मैं सोचता हूं कि मुझे इस बारे में कुछ कहना चाहिए. मुझे लगता है कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय नहीं, बल्कि राज भाषा है."

Advertisement

निश्चित तौर पर जो अश्विन ने कहा है, अगर आगे इस बयान पर हिंदी भाषी राज्यों से विरोध देखने को मिलता है, या टीवी पर बहस देखने को मिलती है, तो चौंकाने वाली बात नहीं होगी. पूर्व ऑफ स्पिनर का बयान ऐसे समय आया है, जब तमिलनाडु सत्ताधारी पार्टी डीएमके ने यह आरोप लगाया है कि केंद्र राज्यों खासकर दक्षिणी राज्यों पर हिंदी थोपने की कोशिश कर रहा है. 

Advertisement

कार्यक्रम में अश्विन ने अपने खुद की इंजीनियरिंग के दिनों को भी याद करते हुए बताया कि कैसे उनकी इस डिग्री लेने ने जीवन में बहुत कुछ सिखाया. पूर्व ऑफ स्पिनर ने छात्रों से कभी भी हार न मानने और मुश्किल के दिनों में भी अपने पथ पर निरंतर चलने की अपील की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: दिल्ली के चुनाव में असल मुद्दों से कटकर Poster वाली Politics के पीछे क्या है?