T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान के हारते ही पूर्व दिग्गज हर्शल गिब्स की भविष्यवाणी, अब इस टीम को बताया चैंपियन

Herschelle Gibbs Prediction on T20 World Cup 2024 Final: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीकी के बीच यह एकतरफा सेमीफाइनल रहा, जिसमें साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग, हर विभाग में मात दी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Herschelle Gibbs reaction viral

Herschelle Gibbs Prediction on T20 World Cup 2024 Finalist : साउथ अफ्रीकी के पर्व दिग्गज हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup Final) को लेकर रिेएक्ट किया है. दरअसल, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 9 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचते ही हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है. सोशल मीडिया पर गिब्स ने टी-20 वर्ल्डकप फाइनस को  लेकर रिएक्ट किया है.  गिब्स ने पोस्ट में लिखा, "मैंने कई बार पोस्ट किया है. यदि हम फाइनल में पहुंचते हैं तो यह हमारा समय होगा. अब एक बार फिर ट्विट (X) कर रहा हूं."

Herschelle Gibbs  का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. दरअसल, गिब्स ने ऐसा पोस्ट शेयर कर एक तरह से भविष्यवाणी की है और उम्मीद जताई है कि फाइनल अब साउथ अफ्रीकी टीम जीतेगी. 

बता दें कि यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड  कप के फाइनल में पहुंची है. साउथ अफ्रीकी टीम को हमेशा से  "चोकर्स"  कहकर संबोधित किया जाता है. साउथ अफ्रीकी टीम एक ऐसी टीम रही है जो वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचकर अपनी खराब किस्मत के सहारे टूर्नामेंट से बाहर हो जाया करती थी. लेकिन इस बार टीम फाइनल में पहुंची है. ऐसे में साउथ अफ्रीकी पूर्व क्रिकेटरों को भरोसा है कि टीम खिताब जीतेगी. 

ये भी पढ़े- "दिमाग को खोलना भी...", रोहित शर्मा ने इंजमाम उल हक को ऐसा जवाब देकर मचाई खलबली, पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज के होश उड़ जाएंगे

अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीकी के बीच यह एकतरफा सेमीफाइनल रहा, जिसमें साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग, हर विभाग में मात दी. साउथ अफ्रीका की यह जीत ऐतिहासिक है। इस जीत के साथ ही इस टीम ने पहली बार किसी विश्व कप फाइनल में एंट्री की है. ऐसा नहीं है कि दिग्गजों से शुमार ये टीम कभी नॉकआउट चरण तक नहीं पहुंची। अफ्रीका की टीम 5 बार वनडे और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है,  इसलिए उसके नाम के आगे चोकर्स का दाग लग गया था, जिसे अब ये टीम मिटा चुकी है.

Featured Video Of The Day
J&K विधानसभा में हंगामा, सदन में क्यों भिड़ गए BJP-NC विधायक | BREAKING NEWS