यहां हार्दिक पंड्या का विकल्प उपलब्ध है, सबा करीम ने इस खिलाड़ी के नाम पर लगायी मुहर

ऐसे समय जब दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान कभी भी हो सकता है, तो ज्यादातर दिग्गज एक के बाद एक बयान दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हार्दिक पंड्या फिलहाल फिटनेस पर काम रहे हैं
नयी दिल्ली:

भारतीय स्टार ऑलपाउंडर हार्दिक पंड्या पिछले कुछ समय से बहुत ही बुरे समय से गुजर रहे हैं. फिटनेस को हासिल करने के लिए हार्दिक ने बड़ौदा के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने से मना कर दिया है. चाहने वालों के मन में हार्दिक पंड्या को लेकर सवाल हैं, यह चर्चा भी खत्म नहीं हो रही कि आखिरकार हार्दिक को टी20 विश्व कप में क्यों खिलाया गया. सवाल यह भी है कि हार्दिक की जगह कौन खिलाड़ी लेगा. फैंस सोच रहे हैं, लेकिन पूर्व विकेटकीपर और सेलेक्टर रह चुके सबा करीम ने उनके विकल्प के नाम पर मुहर लगा दी है.

यह भी पढ़ें: शिखर धवन को मिलकर इन 3 खिलाड़ियों ने घेर लिया, बना पाएंगे दक्षिण अफ्रीका दौरे में जगह

पूर्व विकेटकीपर ने हार्दिक के विकल्प के बारे में कहा कि वेंकटेश अय्यर के हाल ही के शानदार प्रदर्शन ने इंगित किया है कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो तेज गेंदबाज-ऑलराउंडर की भूमिका में टीम इंडिया में फिट हो सकते हैं. वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत  की तेज गेंदबाज-ऑलराउंडर की तलाश को खत्म कर सकते हैं. अय्यर को इस साल की शुरुआत में कोई नहीं जानता था, लेकिन आईपीएल का दूसरा चरण यूएई में शुरू हुआ, तो मानो उनके जीवन की कहानी ही बदल गयी. 

Advertisement

आईपीए के दूसरे चरण से शुरू हुई कामयाबी अभी तक जारी है और अब वेंकटेश का बल्ला विजय हजारे में रन बरसा रहा है. सबा करीम के भरोसे की वजह यह है कि वेंकटेश ने टूर्नामेंट के चार मैचों में 348 रन ही नहीं बनाए, बल्कि वह आठ विकेट भी ले चुके हैं. यही वजह है कि करीम का मानना है कि वेंकटेश टीम इंडिया में हार्दिक की जगह ले लकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:  अगर अभी नहीं चुना गया, तो 28 की उम्र में खिलाने को कोई मतलब नहीं, वेंगसरकर ने की  वकालत

Advertisement

पूर्व क्रिकेटर ने यह भी सुझाव दिया कि युवा गायकवाड़ को वनडे टीम में बैक-अप ओपनर के रूप में चुना जाना चाहिए. रोहित और राहुल पहले से ही ओपनर हैं और गायकवाड़ का चयन इस विभाग को और ज्यादा मजबूतबी प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि वेंकटेश और गायकवाड़ लगभग दक्षिण अफ्रीका जाने वाली टीम में जगह बना चुके हैं. मैं यहां व्हाइट-बॉल संस्करण की बात कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि अगर हमें 2023 विश्व कप की तैयारी शुरू करनी है, तो इन दोनों ही खिलाड़ियों को जल्द से जल्द टीम का हिस्सा बना लेना चाहिए.

Advertisement

VIDEO: मयंक अग्रवाल ने NDTV से की खास बात, बताया- टीम में क्यों नहीं एक-दूसरे से कंपीटिशन की भावना

Featured Video Of The Day
US-China Trade War: Trump ने दी 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी, चीन बोला - 'हम भी करेंगे जवाबी कार्रवाई'