IND vs SL Series: भारतीय क्रिकेट (India Cricket) में बदलाव के दौर की शुरूआत करते हुए हरफनमौला हार्दिक पंड्या को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिये भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान बने रहेंगे. श्रीलंका के खिलाफ भारत को 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है. पहले टी-20 सीरीज खेली जाएगी, इसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन होगा. बता दें कि टी-20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा. श्रीलंका के खिलाफ टीम के ऐलान में 5 ऐसे बदलाव देखने को मिले हैं जो भारतीय टीम के भविष्य को देखते हुए लिए गए हैं. जानते हैं...
विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को लेकर फैसला
विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) टी20 टीम में नहीं हैं और ऐसे संकेत हैं कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए विराट, राहुल और रोहित को शायद अब इस प्रारूप में चुना भी नहीं जायेगा. यानि टीम मैनेजमेंट से ऐसा कर टी-20 टीम की ऱणनीति को साफ करने की कोशिश की है.
हार्दिक पंड्या टी20 के कप्तान
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टी-20 की कप्तानी सौंपी गई है. बता दें कि हाल ही में हार्दिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम की कप्तानी की थी. अब भारत में होने वाले टी-20 सीरीज में हार्दिक को टी-20 की कप्तानी सौंपी गई है. 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. टीम मैनेजमेंट अभी से एक शक्तिशाली टी-20 टीम को बनानी की रणनीति तैयार कर रही है जिसमें कोहली, रोहित और केएल राहुल शामिल नहीं हैं.
सूर्यकुमार यादव बने टी-20 टीम के उपकप्तान
भारत के मिस्टर 360* बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी-20 टीम की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. सूर्या को टी-20 टीम का उकप्तान बनाया गया है. इस फैसले से यह साबित हो गया है कि अब टी-20 टीम में हार्दिक और सूर्या बड़े खिलाड़ी हैं और टीम की रणनीति में दोनों खिलाड़ियों का योगदान काफी अहम होने वाला है.
ऋषभ पंत के लिए मुश्किल की घड़ी
ऋषभ पंत (Rishab Pant) को श्रीलंका के खिलाफ छोटे फॉर्मेट वाले सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक जमाकर पंत के लिए वनडे और टी20 टीम में वापसी के दरवाजे एक तरह से बंद कर दिए हैं. पंत के दोनों ही टीम में न होने पर एक वर्ग साफ मान कर चल रहा है कि उन्हें ड्रॉप किया गया है. इसमें हर्ष भोगले जैसे पंडित भी शामिल हैं, जो साफ मानकर चल रहे हैं कि अब सफेद गेंद के फौरमेट में ईशान किशन और संजू सैमसन रेस में पंत से आगे हो गए हैं. पंत नवंबर में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के उप-कप्तान भी थे. लेकिन ईशान किशन के दोहरा शतक ने पंत को नुकनास पहुंचाया है.
शिखर धवन का करियर लगभग खत्म
धवन (Shikhar Dhawan) को न तो वनडे में और नाही टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. यानि धवन के लिए अब टीम में कमबैक करना मुश्किल होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे में रोहित के साथ शुभमन गिल बतौर ओपनर खुद को साबित कर चुके हैं. गिल वनडे में शानदार खेल दिखा रहे हैं. दूसरी ओर टी-20 में ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है. यानि अब धवन का टीम में वापसी मुश्किल है.
क्या इन फैसलों से बदल पाएगी टीम इंडिया अपनी किस्मत
भारत को अगले साल (2023) में वनडे विश्व कप खेलना है. तो वहीं 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है. पिछले 11 साल से भारतीय टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. जिससे टीम इंडिया की खूब किरकिरी हुई है. टीम का आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाना यकीनन बीसीसीआई के लिए एक बड़ी चुनौती है. यही कारण है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं ने क़ड़े फैसले लेकर एक नई रणनीति का आगाज किया है. अब ये देखना है कि इन फैसलों के दम पर क्या भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी को फिर से जीतने के सपने को साकार कर पाएगी.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम : हार्दिक पंड्या ( कप्तान ), ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार
वनडे टीम : रोहित शर्मा ( कप्तान ), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़े-
IND vs SL: इस वजह से ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ नहीं मिली किसी भी टीम में जगह
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi