India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (10 नवंबर) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) का दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का सामना पाकिस्तान से रविवार (13 नवंबर) को MCG में खिताब के लिए होगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम इस बार अपनी किस्मत को बदलने की उम्मीद करेगी. 2013 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से भारत किसी भी बड़े ICC इवेंट में पोडियम पर नहीं खड़ा हुआ है. ये वो आखिरी मौका था जब उन्होंने ICC ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद टीम 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, 2016 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल और 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारी है.
यहा देंखें - भारत vs इंग्लैंड सेमीफाइनल लाइव स्कोरकार्ड
भारत Vs इंग्लैंड सेमीफाइनल, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी
फैंस 10 साल बाद एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के ग्रैंड स्टेज पर भारत बनाम इंग्लैंड का मैच देखेंगे. आखिरी बार इन दोनों टीमों ने 2012 के मेगा इवेंट में आमने सामने आए थे जब भारत ने एक आसान जीत दर्ज की थी.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल (IND vs ENG) में भारत बनाम इंग्लैंड की भिड़ंत से पहले, आइए उनके आमने-सामने के आंकड़े देखें.
इंग्लैंड के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Records) में 12-10 से बढ़त भारत की ओर झुका हुआ है. दोनों टीमों ने आपस में 22 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 12 में भारत ने जीत हासिल की है.
हेड-टू-हेड टी20 रिकॉर्ड
22 बार आमने-सामने
भारत 12 जीता
इंग्लैंड 10 जीता
टी20 वर्ल्ड कप में 3 बार आमने सामने
भारत 2 जीता
इंग्लैंड 1 जीता
2007 – भारत ने 18 रन से जीता
2009 – इंग्लैंड ने 3 रन से जीता
2012 – भारत ने 90 रन से जीता
अगर टी20 वर्ल्ड कप में दोनों पक्षों की तुलना करें, तो भारत ने अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में से इंग्लैंड को दो बार मात दी है. जिसमें वर्ल्ड कप के पहले सीजन में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के मारे थे, सबसे ज्यादा मशहूर है.
अगर हम हालिया मैच को देखें, तो यहां भारत की इंग्लैंड पर भी एकतरफा बढ़त है. दोनों के बीच पिछले पांच टी20 आई मैचों में भारत ने चार बार जीत हासिल की है. दोनों टीमें 2022 में तीन मैचों की सीरीज में टकराई थी, जिसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की.
* IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए पंत या कार्तिक? BCCI की चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष ने बताई सही चॉइस