- मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ केनिंगटन ओवल टेस्ट में पहली पारी में चार महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं
- सिराज वर्तमान में दोनों टीमों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभर रहे हैं
- पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सिराज के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्हें उनका पूरा हक न मिलने की बात कही
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए केनिंगटन ओवल टेस्ट में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट आखिरी तीन दिन करो या मरो के बचे हैं. भारत यहां सीरीज बराबर कर पाता है या नहीं, इसमें स्टार पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का बड़ा रोल होने जा रहा है. सिराज ने पहली पारी में चार विकेट लेकर दिखाया कि बिना जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के उन्होंने कितना बड़ा काम टीम के लिए किया है. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है भारतीय पेसर फिलहाल दोनों टीमों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. और इससे इतर उनके प्रदर्शन को आंकड़ों के जरिए ही बयां नहीं किया जा सकता. शायद यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कह दिया कि सिराज को वह हक नहीं मिलता, जिसके वह हकदार हैं. कैफ की इस बात का फैंस ने भी पूरा-पूरा समर्थन करते हुए सिराज को एक चैंपियन बॉलर बताया है.
कैफ ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मोहम्मद सिराज को उनका वह हक नहीं मिलता, जिसके वह हकदार हैं. उनका कभी भी हार न मानने वाला जज्बा दर्शकों को स्टेडियम खींचकर लाता है. क्या चैंपियन बॉलर हैं.'
फैंस पूरी तरह खुले दिल से कैफ की बात का समर्थन कर रहे हैं
सनराइजर्स हैदराबाद की ऑनर लगातार स्टार पेसर के लिए पोस्ट कर तारीफ कर रही हैं
बिल्कुल..दो राय नहीं. मोहम्मद सिराज का जज्बा अतुलनीय है ..