Hashim Amla Retirement: हाशिम अमला ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को कहा अलविदा, डी विलियर्स ने किया इमोशनल ट्वीट

Hashim Amla Retirement: अमला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिये 18672 रन बनाये हैं. वह टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Hashim Amla Retirement: तिहरा शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के इकलौते बल्लेबाज. 

Hashim Amla Retirement: दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया है जिससे दो दशक के उनके सुनहरे कैरियर पर विराम लग गया. चार साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 39 वर्ष के अमला ने इंग्लिश काउंटी टीम सर्रे को इसकी पुष्टि की. सर्रे ने ट्वीट किया ,‘‘ हाशिम अमला (Hashim Amla Retirement From All Format) ने क्रिकेट के हर प्रारूप को अलविदा कह दिया. उन्होंने अपना कैरियर खत्म होने का ऐलान किया है. सर्रे की ओर से हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.''

हाशिम अमला के क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट के ऐलान के बाद मिस्टर 360 एबी डी विलियर्स (AB de Villiers 
Emotional Tweet) ने इमोशनल ट्वीट कर लिखा - हाशिम अमला.. कहाँ से शुरू करूँ? आसान नहीं है. मुझे कुछ दिन, सप्ताह, महीने या साल लग सकते हैं. मैं सचमुच आपके बारे में एक किताब लिख सकता हूं. हमेशा मेरे साथ रहने के लिए शुक्रिया. आप हमेशा एक ऐसे भाई रहे हैं जिसने मुझे कई तरह से सुरक्षित महसूस कराया.

(Hashim Amla) अमला ने 124 टेस्ट, 181 वनडे और 44 टी20 मैच खेलकर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के लिये 18672 रन बनाये हैं. वह टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं. अमला ने  इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2012 में ओवल पर नाबाद 311 रन बनाये थे. अब अमला दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम करेंगे 

ये भी पढ़े- 

Video: Shubman Gill के शानदार दोहरे शतक के बाद कुछ इस तरह झूम उठा ड्रेसिंग रूम

Women's U-19 Wc: भारतीय टीम ने स्कॉटलैंड को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, सुपर सिक्स में जगह हुई पक्की

रन औसत के मामले में Gill ने कोहली और धोनी को पीछे छोड़ा, ईशान किशन का रिकॉर्ड भी तोड़ा

Featured Video Of The Day
कभी विरोध करने वाले Giriraj Singh ने क्यों कर दी Nitish Kumar के लिए Bharat Ratna की मांग?