हाशिम अमला ने चुने विश्व क्रिकेट के टॉप 3 सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इस खिलाड़ी को बताया 'ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम'

Hashim Amla reveals his top 3 batters in World cricket: हाशिम अमला ने विश्व क्रिकेट के तीन सबसे महान बल्लेबाजों का चुनाव किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hashim Amla on his top 3 batters in World cricket: हाशिम अमला का बड़ा बयान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हाशिम अमला ने अपने समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में ब्रायन लारा को पहला स्थान दिया है
  • अमला ने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव वॉ को दूसरे नंबर पर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना है, अमला ने विवियन रिचर्ड्स को ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम बताया है.
  • हाशिम अमला ने जैक कैलिस को एक महान ऑलराउंडर बताते हुए अपनी शुरुआती दिनों का प्रेरणा बताया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Hashim Amla picks his top batters in World cricket:  साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने ऐसे खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिसे वो दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज मानते हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए हाशिम अमला ने उन खिलाड़ियों के नाम बताएं हैं.अमला ने अपने समय के पीढ़ी से बेस्ट बल्लेबाज के तौर पर पहले नंबर पर ब्रायन लारा को रखा है. वहीं, अमला की पसंद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव वॉ बने हैं. इसके अलावा उन्होंने नंबर 3 पर दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) का नाम लिया है. हाशिम अमला ने इन तीन बल्लेबाजों को अपना फेवरेट और ग्रेट बल्लेबाज करार दिया है. जैक कैलिस को लेकर हाशिम अमला ने कहा कि, "उनके जैसा ऑलराउंडर दुनिया में कोई नहीं रहा है. उन्हें मैं अपने शुरुआती दिनों से देखता आ रहा था. उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला".

इसके अलावा अमला विवियन रिचर्ड्स को महान बल्लेबाज करार दिया है. दूसरी ओर अमला ने चौंकाते हुए सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं लिया है. (Hashim Amla Shockingly Snubs 'God Of Cricket' In Best Batters List)

नई पीढ़ी के टॉप 3 बैटर

वहीं, नई पीढ़ी में हाशिम अमला ने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को महान बल्लेबाज करार दिया है. (Hashim Amla reveals his top 3 batters at the World Championship of Legend)

Advertisement
Advertisement

हाशिम अमला ने इस खिलाड़ी को बताया ऑल टाइम ग्रेट

हाशिम अमला ने इन खिलाड़ियों का चुनाव करते हुए कहा कि, "टॉप तीन बल्लेबाजों का चुनाव करना मुश्किल है, विश्व  क्रिकेट में कई बल्लेबाज शानदार रहे हैं. लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि, जब मैं बड़ा हो रहा था तो मेरे फेवरेट क्रिकेटर लारा और स्टीव वॉ रहे थे. वहीं, कैलिस भी मेरे फेवरेट रहे थे. लेकिन इनके अलावा भी कई सारे क्रिकेटर रहे थे जिसकी बल्लेबाजी देखकर मैं दंग रह जाता था. अभी हाल के समय में विराट और एबी डिविलियर्स रहे थे. वहीं, एक और खिलाड़ी रहे हैं विवियन रिचर्ड्स, वो मेरे लिए ऑल टाइम ग्रेट रहे हैं." (Hashim Amla on Viv Richards)

Advertisement
Featured Video Of The Day
2006 Mumbai Local Train Blast Case में 189 बेगुनाहों की मौत का ज़िम्मेदार कौन है?