World Cup 2023: हसन अली का ODI में कमाल, एक साथ तोड़ दिया वसीम अकरम और कपिल देव का रिकॉर्ड

PAK vs NZ World Cup 2023: हसन अली (Hasan Ali) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान कमाल की गेंदबाजी की और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
PAK vs NZ: हसन अली का रिकॉर्ड

Hasan Ali: वर्ल्ड  कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच (NZ vs PAK) में हसन अली (Hasan Ali) ने डेवॉन कॉनवे को आउट कर अपने वनडे करियर में 100वां विकेट हासिल किया. अपने 66वें मैच में हसन अली ने वनडे में 100 विकेट पूरे किए. ऐसा कर उन्होंने कई पूर्व गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है. (Fastest to 100 wickets in ODI) वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने के वाले हसन पाकिस्तान के छठे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं. बता दें कि हसन अली ने 66 मैच में 100 विकेट विकेट हासिल करके वसीम अकरम (Wasim Akram) जैसे बड़े गेंदबाज को पछाड़ दिया है. वसीम अकरम ने अपने वनडे करियर में 100 विकेट 74 मैच में हासिल करने में सफल रहे हैं. यही नहीं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज कपिल देव (Kapil Dev) ने अपने वनडे करियर में 100 विकेट 77 मैच में लिए थे. 

सबसे तेज 100 वनडे विकेट लेने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज (मैच के अनुसार)
51 - शाहीन अफरीदी
59 - वकार यूनिस
60-शोएब अख्तर
65- नवेद-उल-हसन
66 - हसन अली*
67 - उमर गुल

यह भी पढ़ें: IWorld Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान ने पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पछाड़ कर सेमीफाइनल की उम्मीद को रखा बरकरार

वहीं, वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड नेपाल के संदीप लामिछाने के नाम है. संदीप लामिछाने ने वनडे में 100 विकेट केवल 42 मैच में लेने में सफल रहे थे. इसके अलावा राशिद खान ने 44 मैच में 100 विकेट लिए थे. पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने 100 वनडे विकेट 51 मैच में लिए थे. शाहीन वनडे में बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

बता दें कि हसन अली ने अपने वनडे करियर में पहले 50 विकेट 24 मैच में लिए थे वहीं, उन्हें इसके बाद अगले मैच विकेट हासिल करने में 42 मैच लगे हैं. यानी कुल 100 विकेट लेने में 66 मैच लगे.

Advertisement

न्यूजीलैंड XI: डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट

पाकिस्तान XI: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, हसन अली, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Tej Pratap Yadav के बाद Rohini ने क्यों छोड़ा परिवार?