हसन अली की भविष्यवाणी, यह युवा स्टार पाकिस्तान क्रिकेट का बदल देगा नक्शा

Hasan Ali Prediction: हसन अली ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि सैम अयूब अपने करियर में पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hasan Ali

Hasan Ali Prediction: पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की जमकर तारीफ की है. 30 वर्षीय तेज गेंदबाज का मानना है कि युवा बैटर अपने करियर में 'पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ करेगा.' फिलहाल अयूब अपने टखने  में लगी चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. युवा बल्लेबाज को यह इंजरी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान आई थी. मौजूदा समय में वह अपनी इस चोट से उबरने में लगे हुए हैं. 

चोटिल होने से पूर्व सैम अयूब का बल्ला मैदान में खूब चल रहा था. ग्रीन टीम की तरफ से शिरकत करते हुए उन्होंने वनडे में तीन शतक और टी20 प्रारूप में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 98 रनों की पारी खेली थी. अयूब के बल्ले से ये सभी पारियां जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आए थीं.

22 वर्षीय खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से उन्हें हाल ही में समाप्त हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे त्रिकोणीय सीरीज से बाहर होना पड़ा था. 

हसन अली को उम्मीद है कि अयूब जल्द ही पूरी फिटनेस के साथ वापसी करेंगे और देश के लिए खूब रन बनाएंगे. टीओके स्पोर्ट्स ने 30 वर्षीय खिलाड़ी के हवाले से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है, 'वह पाकिस्तान के लिए बहुत कुछ करेगा.'

सैम अयूब का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें सैम अयूब के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए खबर लिखे जाने तक कुल आठ टेस्ट, नौ वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 14 पारियों में 26 की औसत से 364, वनडे की नौ पारियों में 64.38 की औसत से 515 और टी20 की 25 पारियों में 21.65 की औसत से 498 रन निकले हैं. 

अयूब के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन अर्धशतक, वनडे में तीन शतक और एक अर्धशतक एवं टी20 में एक अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- इयोन मोर्गन की विस्फोटक पारी और टिम ब्रेसनन का 'पंजा' भी नहीं टाल सकी इंग्लैंड की हार, ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Lalu Yadav ने Nitish को कहा था 'BJP का पालतू', फिर क्यों मिलाया हाथ? | Varchasva
Topics mentioned in this article