Hasan Ali Big Statement: भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर उठापटक जारी है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथ में है. पीसीबी टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान में ही आयोजित कराना चाहती है, लेकिन टीम इंडिया पड़ोसी देश के सुरक्षा हालातों को देखते हुए वहां जानें से कतरा रही है. बीसीसीआई का कहना है कि वह हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान या दुबई में अपने मैच खेलना चाहती है. यहीं पूरा पेंच फंसा हुआ है.
दोनों देशों के बीच चल रही उठापटक के बीच ग्रीन टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली ने बड़ा बयान दिया है. 30 वर्षीय तेज गेंदबाज ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है तो यहीं होकर रहेगा. भारत के बिना भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा सकता है.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, 'अगर हम भारत खेलने जा रहे हैं तो उन्हें भी पाकिस्तान में खेलने के लिए आना चाहिए. कई लोगों का कहना है कि खेल से राजनीति को दूर रखना चाहिए. कई भारतीय खिलाड़ी अपने इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि वह पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं. जिससे साफ है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आकर खेलना चाहती है. हालांकि, जाहिर तौर पर उनके पास सोचने समझने के लिए अपनी नीतियां, देश और बोर्ड है.'
अली यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि भारत भी पाकिस्तान को इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी करने से नहीं रोक सकता है. 'हमारे चेयरमैन साहब ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है तो यहीं खेला जाएगा. अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है तो हम उसके बिना टूर्नामेंट का आयोजन पूरा करेंगे. पाकिस्तान में क्रिकेट का आयोजन होना चाहिए. भारत यहां हिस्सा नहीं लेना चाहता है तो ये उसकी मर्जी है. भारत के अलावा भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए कई टीमें बेकरार हैं.'
यह भी पढ़ें- पूरी दुनिया में छा जाना चाहते हैं बाबर आजम, गुपचुप तरीके से कर रहे हैं कोहली वाला काम, VIDEO