"क्या कभी कोई ऐसा खिलाड़ी पहले...", फिंच ने मैक्गुर्क को लेकर किया बड़ा कमेंट, तो फैंस ने किया जोरदार समर्थन

Jake Fraser-McGurk: मैक्गुर्क ने जिस अंदाज में शनिवार को बल्लेबाजी की, उसने पूरे क्रिकेट जगत को विस्मित कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jake Fraser-McGurk: जैक की बल्लेबाजी ने पूरे क्रिकेट जगत को विस्मित कर दिया है
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में कुछ बल्लेबाजों ने अलग ही स्तर पर जाकर बल्लेबाजी की है. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज क्लासेन, मार्करम आदि जैसे बल्लेबाजों के नाम लिए जा सकते हैं, लेकिन अब पूरे भरोसे के साथ कहा जा सकता है सभी को 22 साल के ऑस्ट्रेलियाई युवा जैक फ्रैजर मैक्गुर्क (Jake Fraser-McGurk) ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. पिछले कुछ दिनों में इस बल्लेबाज ने इस स्तर की बल्लेबाजी की है कि मानो सारा आकर्षण इन्हीं के इर्द-गिर्द सिमट गया है. और अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने मैक्गुर्क को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है, जिसका फैंस ने जोरदार समर्थन किया है. पूर्व कप्तान ने कहा, "क्या आईपीएल में पहले कभी कोई ऐसा खिलाड़ी हुआ है, जिसने करियर के शुरुआती 5 मैचों में जैक फ्रैजसर मैक्गुर्क से बड़ा असर छोड़ा हो? पचास से ज्यादा के तीन स्कोर, दो सौ से ऊपर का स्ट्राइक-रेट, यह बच्चा सुपरस्टार है".

जानें क्यों हो सकते हैं सिराज टीम से बाहर

रोहित के लिए क्यों चिंतित हैं फैंस

Advertisement

इसमें कोई दो राय नहीं कि फिंच ने एकदम सच बात कही है. कोई ऐसा खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास में ढूंढे से ढूंढे नजर नहीं आती. अब फैंस उन्हें विश्व कप में खेलते देखना चाहते हैं

Advertisement
Advertisement

दो राय नहीं इस प्रशंसक ने बहुत ही बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. अगले चंद दिनों इसका जवाब मिलेगा

Advertisement

इस तरह की मांग करने वाले भारतीय फैंस की संख्या अनगिनत है

यह बड़ा प्वाइंट इस फैन ने ध्यान दिलाया है. जिस अंदाज में फ्रैजर ने हार्दिक और बुमराह को खेला, वह अदभुत है

Featured Video Of The Day
Noida Breaking: Hotel के कमरे में शख्स ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान