जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में कुछ बल्लेबाजों ने अलग ही स्तर पर जाकर बल्लेबाजी की है. इसमें सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज क्लासेन, मार्करम आदि जैसे बल्लेबाजों के नाम लिए जा सकते हैं, लेकिन अब पूरे भरोसे के साथ कहा जा सकता है सभी को 22 साल के ऑस्ट्रेलियाई युवा जैक फ्रैजर मैक्गुर्क (Jake Fraser-McGurk) ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. पिछले कुछ दिनों में इस बल्लेबाज ने इस स्तर की बल्लेबाजी की है कि मानो सारा आकर्षण इन्हीं के इर्द-गिर्द सिमट गया है. और अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने मैक्गुर्क को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है, जिसका फैंस ने जोरदार समर्थन किया है. पूर्व कप्तान ने कहा, "क्या आईपीएल में पहले कभी कोई ऐसा खिलाड़ी हुआ है, जिसने करियर के शुरुआती 5 मैचों में जैक फ्रैजसर मैक्गुर्क से बड़ा असर छोड़ा हो? पचास से ज्यादा के तीन स्कोर, दो सौ से ऊपर का स्ट्राइक-रेट, यह बच्चा सुपरस्टार है".
जानें क्यों हो सकते हैं सिराज टीम से बाहर
रोहित के लिए क्यों चिंतित हैं फैंस
इसमें कोई दो राय नहीं कि फिंच ने एकदम सच बात कही है. कोई ऐसा खिलाड़ी आईपीएल के इतिहास में ढूंढे से ढूंढे नजर नहीं आती. अब फैंस उन्हें विश्व कप में खेलते देखना चाहते हैं
दो राय नहीं इस प्रशंसक ने बहुत ही बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. अगले चंद दिनों इसका जवाब मिलेगा
इस तरह की मांग करने वाले भारतीय फैंस की संख्या अनगिनत है
यह बड़ा प्वाइंट इस फैन ने ध्यान दिलाया है. जिस अंदाज में फ्रैजर ने हार्दिक और बुमराह को खेला, वह अदभुत है