कब-कब इंटरनेशनल मैच घने कोहरे के कारण रद्द हुआ? IND vs SA लखनऊ T20 इकलौता नहीं !

4th T20I between India and South Africa abandoned due to fog: तय समय के अनुसार मैच में टॉस शाम साढ़े 6 बजे होना था, लेकिन बार-बार निरीक्षण के बाद अंपायर्स ने यहां के हालात को खेलने के अनुरूप नहीं पाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs SA 4th T20I: Match called off due to excessive fog
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया था
  • मैच का टॉस निर्धारित समय पर नहीं हो सका और अंपायरों ने खेल के लिए हालात उपयुक्त नहीं माने थे
  • मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

IND vs SA, 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में चौथा टी20 मैच कोहरे के कारण रद्द हो गया. तय समय के अनुसार मैच में टॉस शाम साढ़े 6 बजे होना था, लेकिन बार-बार निरीक्षण के बाद अंपायर्स ने यहां के हालात को खेलने के अनुरूप नहीं पाया. ऐसे में सीरीज का अगला मैच निर्णायक बन गया है, जो 19 दिसंबर को अहदाबाद में आयोजित होगा. बुधवार को, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में 'बहुत घने कोहरे' के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही राज्य के पूर्वी से पश्चिमी हिस्सों तक 27 जिलों में घने कोहरे के लिए 'येलो अलर्ट' भी जारी किया गया था. लखनऊ पहली बार दिसंबर के महीने में टी20 मैच की मेजबानी करने जा रहा था, लेकिन फैंस को घने कोहरे की वजह से मायूस होना पड़ा है। स्टेडियम में घने कोहरे के बीच फैंस दूसरी तरफ के स्टैंड्स को मुश्किल से देख पा रहे थे. 

क्या कभी कोहरे की वजह से कोई इंटरनेशनल मैच रद्द हुआ है?

क्रिकेट फैंस मौसम की वजह से मैच खराब होने के आदी हैं, लेकिन ऐसा आमतौर पर बारिश की वजह से होता है. हालांकि, एक मैच अचानक आए कोहरे की वजह से रद्द मैच किया जाए, ऐसा कम ही देखने को मिली है. हालांकि खराब रोशनी की वजह से मैच में देरी के मामले सामने आए हैं, लेकिन क्या कभी कोई पूरा इंटरनेशनल मैच बिना किसी एक्शन के इसकी वजह से रद्द हुआ है? इसको लेकर फैन्स के मन में सवाल हैं. लेकिन एक बार ऐसा जरूर हुआ है. कोहरे की वजह से पूरा मैच न होने का एक ही रिकॉर्डेड मामला हैं. साल 1998 में फैसलाबाद में पाकिस्तान और ज़िम्बाब्वे के बीच हुआ टेस्ट मैच था,  यह टेस्ट मैच भी दिसंबर में खेला जा रहा था.   यह टेस्ट मैच कोहरे की वजह से नहीं हो पाया, पांचों दिन कोहरे की वजह खेल नहीं हो पाया था. 

इससे पहले, इसी सीरीज़ का दूसरा टेस्ट भी लाहौर में कोहरे की वजह से प्रभावित हुआ था और पहले चार दिनों में कई बार खेल रुकने के बाद पांचवें दिन कोई खेल नहीं हो पाया, जिसके बाद मैच ड्रॉ हो गया था.  यह ज़िम्बाब्वे की मल्टी-मैच सीरीज़ में पहली टेस्ट सीरीज़ जीत थी, क्योंकि उन्होंने पहला मैच सात विकेट से जीता था.

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India
Topics mentioned in this article