Harshit Rana, Australia vs India, 1st Test: हर्षित राणा ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही विपक्षी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को जिस तरह से बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उसे देख हर कोई रोमांचित है. टीम इंडिया की तरफ से पारी का 12वां ओवर लेकर मैदान में आए राणा ने ओवर की पहली गेंद कोण बनाते हुए अंदर की तरफ डाला. मगर गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से बाहर की तरफ निकली. यहीं पर हेड पूरी तरह से चकमा खा बैठे. नतीजा यह रहा कि उन्हें बोल्ड हुए पवेलियन का रुख करना पड़ा.
महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे ट्रेविस हेड
बात करें पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ट्रेविस हेड के प्रदर्शन के बारे में तो उनसे कंगारू टीम को यहां काफी आस थी, लेकिन पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए वह 13 गेंदों में 84.62 की स्ट्राइक रेट से महज 11 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, इस छोटी मगर महत्वपूर्ण पारी में वह दो चौके लगाने में कामयाब रहे.
38 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है ऑस्ट्रेलिया
भारत की तरफ से पहली पारी में मिले 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में महज 38 रनों पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है. टीम के लिए क्रीज पर एक छोर से मार्नस लाबुशेन 42 गेंद में दो रन बनाकर पारी को संवारने में जुटे हुए हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी नौ गेंद में तीन रन बनाकर उनका बखूबी साथ दे रहे हैं.
विपक्षी टीम की तरफ से आउट होने खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा (08), नाथन मैकस्वीनी (10), स्टीव स्मिथ (00), ट्रेविस हेड (11) और मिचेल मार्श (06) हैं. भारत की तरफ से कैप्टन जसप्रीत बुमराह ने तीन और हर्षित राणा एवं मोहम्मद सिराज ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: विराट कोहली ने टपकाया लालीपॉप कैच, फिर भी खुश क्यों है फैंस?