Harshit Rana: इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से पहले करोड़ों की संपत्ति बना चुके हैं हर्षित राणा, जाने कहां-कहां से होती है कमाई

Harshit Rana Net Worth 2024: उम्मीद जताई जा रही है कि आखिरी टेस्ट मुकाबले में हर्षित राणा को भारतीय टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मिल सकता है. नए आगाज से पूर्व जाने युवा क्रिकेटर की कुल कितनी संपत्ति है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harshit Rana

Harshit Rana Net Worth 2024: मौजूदा समय में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच मुंबई स्थिति वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. उससे पहले ब्लू टीम से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि आखिरी टेस्ट मैच के लिए युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह की जगह भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. इसके पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि साल के आखिर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. जिसके लिए टीम मैनेजमेंट बुमराह को तरोताजा रखना चाहती है. यही नहीं राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है तो बोर्ड ने उन्हें आगामी दौरे से पहले आजमाना भी चाहती है. इसी के तहत इस खास रणनीति के बारे में सोचा जा रहा है.

हर्षित राणा का कुल नेटवर्थ 

जब से हर्षित राणा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है तब से हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है. यही नहीं कुछ लोग युवा क्रिकेटर की संपत्ति के बारे में भी जानना चाहते हैं. अगर आपका भी यही सवाल है इसका जवाब हम लेकर आए हैं. Browvopetshop की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 तक राणा की कुल संपत्ति $0.625 मिलियन है. अगर इसे भारतीय रुपयों में देखें तो यह 5 करोड़ प्लस की धनराशी होती है.

कहां-कहां से राणा की होती है कमाई 

बीसीसीआई फीस - 65000 रूपये प्रतिदिन 

केकेआर आईपीएल फीस - 20 लाख रूपये 

वार्षिक आय/वेतन - 50 लाख 

हर्षित राणा का घरेलू क्रिकेट करियर 

बात करें हर्षित राणा के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक कुल 10 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 18 पारियों में 24.00 की औसत से 43, लिस्ट ए की 14 पारियों में 23.45 की औसत से 22 और टी20 की 23 पारियों में 23.64 की औसत से 28 सफलता हाथ लगी है. 

यह भी पढ़ें- Mohammad Rizwan: किस कोच के साथ काम करना चाहते हैं मोहम्मद रिजवान? खुद दिया जवाब

Featured Video Of The Day
Gaza Breaking News: Gaza City पर Israel का कब्जा शुरू! क्या है PM Netanyahu का Master Plan? | Hamas
Topics mentioned in this article