MS Dhoni: धोनी को इस गेंदबाज ने किया इतनी बार आउट कि बन गया रिकॉर्ड, अब अदब से लिया जाएगा नाम

Harshal Patel, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, 43rd Match: आईपीएल में धोनी के खिलाफ हर्षल पटेल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह माही को लीग में सर्वाधिक बार आउट करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni

Harshal Patel, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, 43rd Match: आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला बीते कल (25 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जहां एसआरएच की टीम आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो ऑलराउंडर खिलाड़ी हर्षल पटेल रहे. जिन्होंने अपनी टीम के लिए चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. मैच के दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह आईपीएल में धोनी को सर्वाधिक बार आउट करने वाले संयुक्त रूप से तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. 

पहले स्थान पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम आता है. जिन्होंने धोनी को सर्वाधिक सात बात पवेलियन का रास्ता दिखाया है. उसके बाद दूसरे स्थान पर प्रज्ञान ओझा काबिज हैं. पूर्व भारतीय स्पिनर ने माही को छह बार अपने जाल में फंसाया है. इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर अब हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह का नाम संयुक्त रूप से आता है. इन दोनों भारतीय तेज गेंदबाजों ने धोनी को खबर लिखे जाने तक क्रमशः चार-चार बार अपना शिकार बनाया है. 

आईपीएल में धोनी को सर्वाधिक बार आउट करने वाले खिलाड़ी 

7 - जहीर खान (भारत)
6 - प्रज्ञान ओझा (भारत)
4 - हर्षल पटेल (भारत)
4 - जसप्रीत बुमराह (भारत)

सीएसके के खिलाफ प्रचंड लय में नजर आए हर्षल पटेल

आईपीएल के पिछले मुकाबले में हर्षल पटेल सीएसके के खिलाफ जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 7.00 की इकोनॉमी से 28 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से भी नवाजा गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- CSK vs SRH: कमिंदु मेंडिस ने लपका IPL इतिहास का सबसे अद्भुत कैच, खुली आंखों से काव्या मारन भी नहीं कर पाई यकीन - VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines | Pahalgam Protest | Pahalgam Terror Attack | Pakistan Ceasefire | Bijapur News