मीम्स मास्टरों के निशाने पर आए इंग्लैंड बल्लेबाज हैरी ब्रूक, बन गए मजाक का विषय

Eng vs Ind: मानो हैरी ब्रूक और भारतीय फैंस के बीच अलग ही रिश्ता हो चला है, एक अलग ही प्यार दिखता है भारतीयों का ब्रूक के लिए. और इसके पीछे ठोस वजहें भी हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India: हैरी ब्रूक
नयी दिल्ली:

Harry Brook hit by funny memes: इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) गाहे-बेगाहे चर्चा में बने रहते हैं. और मानो भारत से तो उनका चोली-दामन का साथ हैं. कभी उनके बयान ऐतिहासिक हो जाते हैं, तो कभी घटनाएं. जब साल के शुरू में इंग्लिश टीम आई, तो उनका धुंध की वजह से आउट होने के बयान का जमकर मजाक उड़ा, तो फिर आईपीएल नीलामी में बिकने के बाद नाम वापस लेने के कारण चर्चा में रहे. और अब कुछ ऐसा ही हाल इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट (Eng vs Ind 4th Test) के तीसरे दिन हुआ. वॉशिंगटन सुंदर ने ब्रूक को दहाई का भी आंकड़ा नहीं छूने दिया, तो भारतीय फैंस उन पर बुरी तरह टूट पड़े. खासकर मीम्स मास्टरों ने ब्रूक का जमकर मजाक उड़ाया.

वैसे यह कमेंट तो उनके देश के ही किसी मूल निवासी का लग रहा है. अब जब  ऐसे आउट होंगे, तो कुछ ऐसे ही प्यार से बुलाया जाएगा !

Advertisement

भारतीय मीम्स मास्टरों को तो बस मौका चाहिए, फिर चौका झट से लग ही जाता है

भारतीय तो घेरेंगे ही घेरेंगे...उनका तो पूरा हक बनता है

Advertisement

एक पुरानी कहावत है कि जहां न पहुंचे रवि, वहां पहुंचे कवि. इस दौर में यह मीम्स मास्टरों पर भी लागू होती है

Advertisement
Advertisement

अब जब आउट इस अंदाज में होंगे, तो लोग न जाने क्या-क्या कहेंगे. हैरी ब्रूक से यह फैन बहुत ही ज्यादा खफा है

Featured Video Of The Day
Gaya Rape Case: नौकरी के लिए दौड़ में हुई बेहोश, Hospital जाते हुए Ambulance में रेप | Bihar
Topics mentioned in this article