OMG! हैरी ब्रूक के हवाई कैच को देख दुनिया हुई हैरान, स्टोक्स को तो विश्वास करना हुआ मुश्किल, VIDEO

Harry Brooks Acrobatic Catch: जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरी पारी में हैरी ब्रूक ने एक हैरतअंगेज कैच लपकते हुए सबको हैरान कर दिया है. जिसका वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने भी साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हैरी ब्रूक ने पकड़ा शानदार कैच

Harry Brooks Acrobatic Catch: मौजूदा समय में जिम्बाब्वे की टीम इंग्लैंड दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच चार दिवसीय एक टेस्ट मुकाबला 22 मई से 24 मई के बीच नॉटिंघम में खेला गया. यहां इंग्लिश टीम पारी और 45 रन से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान मध्यक्रम के होनहार खिलाड़ी हैरी ब्रूक का प्रदर्शन एक बार फिर सराहनीय रहा. बल्लेबाजी के साथ-साथ उन्होंने क्षेत्ररक्षण में भी कुछ शानदार कैच पकड़ते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ी वेस्ले मधेवी का जिस तरह से कैच पकड़ा. उसे देख हर कोई हैरान रह गया. 

इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले के दौरान यह रोमांचित कर देने वाला पल जिम्बाब्वे की बलेबाजी के दौरान दूसरी पारी में देखने को मिला. इंग्लिश टीम की तरफ से पारी का 37वां ओवर कप्तान बेन स्टोक्स डाल रहे थे. क्रीज पर उनके सामने मधेवी बल्लेबाजी के लिए तैयार थे. ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर तेज तर्रार अंदाज में डाली. जहां मधेवी उसे भांपने में पूरी तरह नाकामयाब रहे. गेंद टप्पा खाने के बाद अतरिक्त उछाल के साथ उनके पहुंची. जहां उसे रोकने के प्रयास में वह अपने बल्ले का बाहरी किनारा दे बैठे. नतीजन गेंद स्लीप में तैनात हैरी ब्रूक की दिशा में उछल. यहां 26 वर्षीय क्षेत्ररक्षक ने अपनी दाईं दिशा में ऊपर की तरफ एक लंबी छलांग लगाए हुए गेंद को लपककर हर किसी को हैरान कर दिया. 

दूसरी पारी में आउट होने से पूर्व वेस्ले मधेवी ने अपनी टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 36 गेंदों का सामना किया. इस बीच 86.11 की स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके निकले. इस सधी हुई पारी के बावजूद वह अपनी टीम की हार को टालने में नाकामयाब रहे. 

Advertisement

वहीं बात करें स्टोक्स के प्रदर्शन के बारे में तो बल्लेबाज में वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. मगर गेंदबाजी के दौरान पहली पारी में दो, जबकि दूसरी पारी में एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Eng vs Ind: साई सुदर्शन को लेकर बेतुका सवाल, अगरकर ने साफ कर दी तस्वीर, जानें किस प्रदर्शन ने दिलाई जगह

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Shahjahanpur Medical College Oxygen Leak: शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन लीक होने से मची भगदड़
Topics mentioned in this article