इंग्लैंड ने किया व्हाइट बॉल फॉर्मेट के नए कप्तान का ऐलान, 26 साल के विस्फोटक बल्लेबाज को सौंपी 'हुकूमत'

Harry Brook England New Captain: दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की पुरुष सफेद-बॉल टीमों का नया कप्तान नियुक्त किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harry Brook: इंग्लैंड ने किया व्हाइट बॉल फॉर्मेट के नए कप्तान का ऐलान

Harry Brook England's white-ball captain: दाएं हाथ के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की पुरुष सफेद-बॉल टीमों का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. ब्रूक ने जोस बटलर की जगह ली है. बटलर ने पाकिस्तान में 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ब्रूक ने चोटिल बटलर की जगह इंग्लैंड की अगुवाई की थी. ब्रूक ने न्यूजीलैंड में 2018 आईसीसी अंडर-19 पुरुष विश्व कप में भी इंग्लैंड की कप्तानी की थी.

ब्रूक ने कप्तानी मिलने पर कहा,"इंग्लैंड के व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में नामित होना वास्तव में सम्मान की बात है. जब से मैं व्हार्फडेल में बर्ले में क्रिकेट खेलता था, तब से मैं यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व करने, इंग्लैंड के लिए खेलने और शायद एक दिन टीम का नेतृत्व करने का सपना देखता था. अब मुझे वह मौका मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं अपने परिवार और कोचों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया. मुझ पर उनके विश्वास ने बहुत कुछ बदल दिया है और मैं उनके बिना इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता."

ब्रूक ने सोमवार को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा जारी एक बयान में कहा,"इस देश में बहुत प्रतिभा है और मैं शुरुआत करने, हमें आगे बढ़ाने और सीरीज, विश्व कप और प्रमुख आयोजन जीतने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं. मैं आगे बढ़ने और अपना सबकुछ देने के लिए उत्साहित हूं."

Advertisement
Advertisement

26 वर्षीय ब्रूक जनवरी 2022 में डेब्यू करने के बाद से इंग्लैंड की सफेद-बॉल टीम का अहम हिस्सा रहे हैं और वर्तमान में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. अब तक ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए 26 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 816 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 110 रहा है.

Advertisement

उन्होंने 44 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 81 रहा है और वह बटलर के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया में 2022 ICC पुरुष टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. इंग्लैंड पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब की ने ब्रूक के शीर्ष भूमिका निभाने पर खुशी जताई.

Advertisement

रॉब की ने कहा,"मुझे खुशी है कि हैरी ब्रूक ने दोनों प्रारूपों में इंग्लैंड के सफेद-बॉल कप्तान के रूप में भूमिका स्वीकार कर ली है. वह पिछले कुछ समय से हमारे उत्तराधिकार नियोजन का हिस्सा रहे हैं, हालांकि यह अवसर उम्मीद से थोड़ा पहले आया है." उन्होंने कहा, "हैरी न केवल एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, बल्कि उनके पास एक बेहतरीन क्रिकेटिंग दिमाग और दोनों टीमों के लिए एक स्पष्ट दृष्टिकोण भी है, जो हमें और अधिक सीरीज, विश्व कप और प्रमुख वैश्विक टूर्नामेंट जीतने में मदद करेगा."

इंग्लैंड के कप्तान के रूप में ब्रूक का पहला काम वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और इतने ही टी20 मैच खेलना है, जिसकी शुरुआत 29 मई को एजबस्टन में होगी. यह भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 पुरुष टी20 विश्व कप और दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेले जाने वाले 2027 वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड की तैयारी की शुरुआत भी है.

यह भी पढ़ें: Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज ने तोड़ा जहीर खान का बड़ा रिकॉर्ड, अब नजरें आशीष नेहरा को पछाड़ने पर

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 में क्यों लगातार मैच हार रही सनराइजर्स हैदराबाद? कोच डेनियल विटोरी ने बताया ये कारण

Featured Video Of The Day
Goa Stampede Update: गोवा के शिरगांव में भगदड़ मामले में 6 की मौत, गुनहगार कौन?
Topics mentioned in this article