WBBL में हरमनप्रीत कौर का धमाल, यह खास अवार्ड हासिल करने वाली बनीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

भारत की T20 कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस सत्र में मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने के लिए महिला बिग बैश लीग की आधिकारिक ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में चुना गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हरमनप्रीत डब्ल्यूबीबीएल की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में
एडीलेड:

भारत (India) की T20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को इस सत्र में मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने के लिए महिला बिग बैश लीग (Women's Big Bash League) की आधिकारिक ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में चुना गया है. हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना कमाल दिखाया. उन्होंने अब तक तीन अर्धशतकों की मदद से 399 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 135.25 और औसत 66.5 का रहा.

उनका उच्चतम स्कोर 81 रन रहा जो उन्होंने पिछले सप्ताह सिडनी थंडर्स (Sydney Thunder) के खिलाफ बनाया था. उन्होंने अब तक प्रतियोगिता में सर्वाधिक 18 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 15 विकेट भी लिए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर तीन विकेट रहा है.

टेस्ट जर्सी में फूले नहीं समा रहे श्रेयस अय्यर, वीडियो शेयर कर बयां किया दिल का हाल

हरमनप्रीत कौर सर्वश्रेष्ठ एकादश में जगह बनाने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी (Indian Players) हैं. उनके अलावा न्यूजीलैंड की आलराउंडर खिलाड़ी सोफी डिवाइन (Sophie Devine) इस सर्वश्रेष्ठ एकादश में जगह बनाने वाली अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं.

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Mamata Banerjee का BJP और संघ पर निशाना | Breaking News | NDTV India
Topics mentioned in this article