अमोल मजूमदार नहीं, फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर को सचिन तेंदुलकर से मिली थी ये खास सलाह

Harmanpreet Kaur react on Sachin Tendulkar: हरमनप्रीत ने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘‘ मैच से पहले सचिन सर का फोन आया, उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और हमे संतुलन बनाये रखने की सलाह दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harmanpreet Kaur, Women’s World Cup 2025 final
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हरमनप्रीत कौर को विश्व कप फाइनल से पहले सचिन तेंदुलकर ने संतुलन बनाए रखने की सलाह दी
  • सचिन तेंदुलकर ने कहा तेज मैच में थमकर खेलना जरूरी है ताकि लड़खड़ाने से बचा जा सके
  • हरमनप्रीत ने बताया कि विश्व कप जीतने के बाद उन्हें अभी तक पूरी तरह सफलता का अहसास नहीं हुआ है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Harmanpreet Kaur on Sachin Tendulkar: विश्व कप फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर को बहुत सलाह मिली लेकिन भारतीय कप्तान के लिये सबसे अहम थी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की सलाह. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐतिहासिक फाइनल से पहले महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत को तेंदुलकर ने फोन किया था. हरमनप्रीत ने आईसीसी रिव्यू में कहा ,‘‘ मैच से पहले सचिन सर का फोन आया, उन्होंने अपना अनुभव साझा किया और हमे संतुलन बनाये रखने की सलाह दी.  उन्होंने कहा कि जब मैच तेज चल रहा हो तो थमकर खेलने की कोशिश करो क्योंकि अगर तुम भी तेज खेलोगे तो लड़खड़ा जाने का खतरा होगा. ''

नवी मुंबई में फाइनल जीते को पांच दिन हो चुके हैं लेकिन हरमनप्रीत अभी भी अचरज में है कि सोलह साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद अचानक सब कुछ कैसे बदल गया, उन्होंने कहा ,‘‘ हम जब भी एक दूसरे से मिलते हैं तो कहते हैं विश्व चैम्पियन. यह अलग तरह का अनुभव है.  हम इंतजार कर रहे थे कि इस तरह का अनुभव कब होगा. ''

हरमनप्रीत ने कहा ,‘ मेरे माता पिता वहां थे. उनके सामने विश्व कप जीतने का पल खास था.  बचपन से वे मुझे यह कहते सुनते आये हैं कि मुझे भारत की जर्सी पहननी है, देश के लिये खेलना है , कप्तानी करना है और विश्व कप जीतना है. '

बता दें कि हरमनप्रीत भारत की पहली महिला कप्तान और कुल मिलाकर तीसरी भारतीय  कप्तान बनीं, कपिल देव (1983) और महेंद्र सिंह धोनी (2011) के बाद सीनियर विश्व कप ट्रॉफी जीतने वाली.

हरमनप्रीत ने खिताब जीतने को लेकर कहा,"सच कहूं तो, मैं अभी इसके बारे में सोच नहीं पा रही हूं, शायद कुछ महीनों बाद मुझे एहसास होगा कि हमने क्या हासिल किया है.  हमने अपने देश को क्या दिया है.  मैं अभी इसे समझ नहीं पा रही हूं. मैंने अमोल (मजूमदार) सर से इस बारे में बात की थी, ऐसा लग रहा है जैसे हमने कुछ द्विपक्षीय सीरीज़ जीत ली हैं और हम घर वापस जा रहे हैं. इसका असर हमें कुछ महीनों में पता चलेगा. अभी तो यह बस एक सपने जैसा लग रहा है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 जब छिड़ी Mahagathbandhan और NDA में कव्वाली की जंग, कौन मारा बाजी? | JDU | RJD