Harleen Deol, India Women vs West Indies Women, 2nd ODI: मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की महिला टीम भारत के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 दिसंबर को वडोदरा स्थित कोटाम्बी स्टेडियम/बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. जहां भारतीय महिला टीम की तरफ से हरलीन देओल की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों का सामना किया. इस बीच 111.65 की स्ट्राइक रेट से 115 रन की शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहीं. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके निकले. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया.
हरलीन देओल ने हासिल की खास उपलब्धि
मैच के दौरान हरलीन देओल ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की. वह भारतीय महिला टीम की तरफ से नंबर तीन या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. पहले स्थान पर मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम आता है. जिन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 171 रन बनाए थे.
हरमनप्रीत के बाद दूसरे स्थान पर पूर्व कप्तान मिताली राज काबिज हैं. मिताली ने 2018 में नाबाद 125 रन बनाए थे. अब तीसरे स्थान पर हरलीन देओल आ गई हैं. देओल पिछले मुकाबले में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाने में कामयाब हुई थीं.
महिला वनडे मुकाबलों में नंबर 3 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी
171 रन नाबाद - हरमनप्रीत कौर - बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2017
125 रन नाबाद - मिताली राज - बनाम श्रीलंका - 2018
115 रन - हरलीन देओल - बनाम वेस्टइंडीज - 2024
106 रन - अरुंधति किरकिरे - बनाम वेस्टइंडीज - 2004
104 रन नाबाद - पुनम राउत - बनाम दक्षिण अफ्रीका - 2021
महिला वनडे में टीम इंडिया का सर्वोच्च स्कोर
यही नहीं बीते कल कोटाम्बी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाने में कामयाब हुई थी, जो वनडे में उनका संयुक्त रूप से पहला सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने 2017 में आयरलैंड महिला टीम के खिलाफ 2017 में दो विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए थे.
358/5 - बनाम वेस्टइंडीज - वडोदरा - 2024
358/2 - बनाम आयरलैंड - पोटचेफस्ट्रूम - 2017
333/5 - बनाम इंग्लैंड - कैंटरबरी - 2022
325/3 - बनाम दक्षिण अफ्रीका - बेंगलुरु - 2024
यह भी पढ़ें- "बाहर होने वाली पाकिस्तान पहली टीम होगी", मैच की तारीख सामने आते ही भारतीय फैंस का जश्न शुरू