"जियो मेरे यार...", पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हारिस रऊफ को शादी के लिए दी बधाई, देखें Photo and Video

Haris Raufs wedding: पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Raufs) ने शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर रऊफ की शादी की तस्वीर वायरल है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Haris Raufs wedding

Haris Raufs wedding: पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Raufs) ने शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर रऊफ की शादी की तस्वीर वायरल है. बता दें कि रऊफ की शादी में पाकिस्तानी क्रिकेटर शिरकत नहीं कर पाए थे. ऐसे में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने वीडियो शेयर कर रऊफ को शादी की बधाई दी है. हारिस रऊफ की शादी पर शाहिन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें सभी पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद हैं. वीडियो में शाहीन कहते हैं, "हैरी, हम सबकी तरफ से आपको शादी मुबारक, जियो मेरे यार.."

दरअसल, हारिस का निकाह पिछले साल दिसंबर में ही हुआ था लेकिन लेकिन रुखसत (विदाई) नहीं हुई थी. हारिस अपनी वाइफ ज़ना मसूद (Muzna Masood Malik) को विदाई करके घर लाए हैं जहां रंगारंग कार्यक्रम किया गया. बता दें कि कार्यक्रम मंगलवार से ढोलकी और क़वाली प्रोग्राम से शुरू हुआ था. 

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के दौरे पर जाकर टेस्ट मैच खेलने वाली है. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा. ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का कराची में ट्रेनिंग कैंप लगाया गया है. 8 जुलाई को पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के लिए रवाना होने वाली है. 

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम 
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सौद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद।

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Video: पोज मारते रह गए उस्मान ख्वाजा, मार्क वुड की गेंद ने काटा बवाल, ऐसे उखाड़ फेंका लेग स्टंप
* टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, लेकिन रिंकू सिंह ने दिलीप ट्रॉफी में मचाया गदर, ऐसी पारी खेल सेलेक्टर्स को दिया जवाब

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan और Bangladesh के विदेश सचिवों की बैठक, बांग्लादेश ने मांगा 4.4 अरब का मुआवजा
Topics mentioned in this article