हारिस रऊफ की हैट्रिक! एक ही खिलाड़ी को बार-बार आउट कर 'स्पीड गन' ने मचा दी खलबली

Haris Rauf Dismissed Glenn Maxwell In All 3 Innings: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी वनडे के सभी मुकाबलों में हारिस रऊफ ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट करते हुए खास तरीके की हैट्रिक हासिल कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Haris Rauf

Haris Rauf Dismissed Glenn Maxwell In All 3 Innings: पिछले कुछ महीनों में हारिस रऊफ की काफी आलोचना हुई है. लोग उन्हें गुजरे जमाने के तेज गेंदबाज समझने लगे थे. यही नहीं बुरे वक्त में उन्हें पीसीबी से भी उतना सहयोग नहीं मिला, जितना उन्हें मिलना चाहिए था. हद तो तब हो गई जब बोर्ड ने उन्हें कुछ मैचों से ड्रॉप भी कर दिया. हालांकि, अनुभवी तेज गेंदबाज का आत्मविश्वास फिर भी नहीं डगमगाया. मौजूदा समय में वह ग्रीन टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. जहां वनडे फॉर्मेट में उनका जमकर कहर देखने को मिल रहा है. यही नहीं रऊफ यहां मेजबान टीम के एक विस्फोटक ऑलराउंडर के लिए काल बन गए हैं. ये दिग्गज ऑलराउंडर और कोई नहीं ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सवेल की खतरनाक बल्लेबाजी से पूरी दुनिया अच्छी तरह से वाकिफ है, लेकिन रऊफ के सामने वह भीगी बिल्ली नजर आ रहे हैं. 

जारी वनडे सीरीज के तीनो मुकाबलों में हारिस रऊफ ने ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया है. पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को पहले वनडे मुकाबले में शून्य के स्कोर पर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसके बाद दूसरे वनडे में 16 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर बोल्ड करते हुए पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. अब आखिरी वनडे मुकाबले में रऊफ ने एक बार फिर से ग्लेन मैक्सवेल को अपनी जाल में फंसाया है. इस बार उन्होंने मैक्सवेल को सैम अयूब के हाथों शून्य पर आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. 

Advertisement

बुरे दौर से गुजर रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल 

पिछले कुछ समय से ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला बिल्कुल खामोश गुजर रहा है. इसका अंदाजा आप उनकी पिछली तीन टी20 पारियों से लगा सकते हैं. यहां वह दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. इसके अलावा एक मैच में 16 रन बनाकर आउट हुए हैं. जिसके बाद उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी स्पीड के सौदागर ने अपनी दनदनाती गेंद से तोड़ दिया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का हाथ!
 

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Last Rites: निगमबोध घाट पहुंचा पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार
Topics mentioned in this article