'जी करता है बस देखता रहूं', हार्दिक पंड्या का हैरतअंगेज कैच देख दुनिया हुई हैरान, VIDEO

Hardik Pandya Took A Surprising Catch: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हार्दिक ने ए शेठ की गेंद पर विजय शर्मा का जिस तरह से कैच पकड़ा है. उस देख हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardik Pandya

Hardik Pandya Took A Surprising Catch: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या मौजूदा समय में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शिरकत कर रहे हैं. यहां वह बड़ौदा की टीम का हिस्सा हैं. टूर्नामेंट का 27वां मुकाबला बड़ौदा और उत्तराखंड के बीच इंदौर स्थित होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां बड़ौदा की टीम को पांच विकेट से जीत मिली. मैच के दौरान 31 वर्षीय हार्दिक ने एक ऐसा कैच पकड़ा. जिसकी सराहना हर कोई कर रहा है. 

दरअसल, यह वाक्या 19वें ओवर में देखने को मिला. बड़ौदा की तरफ से यह ओवर ए शेठ डाल रहे थे. शेठ के इस ओवर की दूसरी गेंद पर विपक्षी टीम के निचले क्रम के बैटर विजय शर्मा ने घुटने के बल बैठते हुए बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया. 

Advertisement

मगर गेंद और बल्ले के बीच सही संपर्क नहीं हो पाने की वजह से गेंद हवा में उछल गई. जहां लॉन्ग ऑफ पर तैनात हार्दिक ने एक लंबी दौड़ लगाते हुए एक हाथ से कैच पड़कर सबको हैरान कर दिया. 

Advertisement

बल्लेबाजी में भी खूब चला हार्दिक का बल्ला 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी के दौरान भी हार्दिक पंड्या का बल्ला खूब चला. टीम के लिए उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 21 गेंदों का सामना किया. इस बीच 195.24 की स्ट्राइक रेट से 41 रनों की नाबाद विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे.  इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और तीन बेहतरीन छक्के देखने को मिले. 

Advertisement

बड़ौदा को मिली 5 विकेट से जीत 

नतीजा ये रहा कि उत्तराखंड की तरफ से मिले 166 रनों के लक्ष्य को बड़ौदा की टीम ने 18.4 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. पंड्या के अलावा कैप्टन क्रुनाल पंड्या ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 45 रनों की बेशकीमती पारी खेली.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जय शाह का ICC के अध्यक्ष पद पर शुरू हुआ कार्यकाल, जानें क्या है उनके सामने पहली चुनौती

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Jammu Kashmir में हमले का पाकिस्तान कनेक्शन, आतंकवाद को दे रहा पनाह
Topics mentioned in this article