3rd ODI Hardik Pandya: चेन्नई की पिच पर हार्दिक पंड्या ने अपनी गेंदबाजी से गदर मचा दिया. एक ओर जहां मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के पारी के शुरूआत में काफी महंगे साबित हुए तो वहीं दूसरी ओर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श औऱ स्टीव स्मिथ को आउट कर भारतीय टीम को मैच में वापसी करा दिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 68 रन बना लिए थे लेकिन हार्दिक ने सबसे पहले हेड को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद हार्दिक ने स्टीव स्मिथ को 0 रन पर आउट कऱ भारत को दूसरी सफलता दिलाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर दबाव बना दिया.
यही नहीं पिच पर जम चुके मार्श को अपनी बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया. मार्श 47 रन बनाकर आउट हुए. आउट होने के बाद मार्श के चेहरे पर निराशा इस बात की झलक दिखा रही थी कि वो काफी हैरान थे. आउट होने के बाद मार्श अपने बल्ले से उछालते हुए भी दिखाई दिए थे. SCORECARD
वहीं, हार्दिक ने अपनी ललचाई गेंद पर स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को विकेटकीपर केएल राहुल के द्वारा कैच कराया, स्मिथ को खुद पर यकीन ही नहीं हुआ कि वो इस तरह से आउट हो सकते थे.
दरअसल, हार्दिक ने अपनी फुल लेंथ गेंद पर स्मिथ को राहुल के द्वारा विकेट के पीछे कैच कराया. हार्दिक ने बल्लेबाज स्मिथ को ड्राइव मारने के लिए मजबूर किया, यही पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फंस गए और विकेटकीपर राहुल को कैच दे बैठे. स्टीव गेंद की लाइन पर नहीं आ सके और शरीर से दूर खेल गए. जिसका फायदा हार्दिक को मिला और स्मिथ बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए.
वनडे में हार्दिक ने स्मिथ को पांचवीं बार आउट करने में सफलता पाई है. बता दें कि वनडे में स्टीव स्मिथ को सबसे ज्यादा बार अबतक आदिल रशीद ने आउट किया है. इंग्लैंड के रशीद ने बार स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई है.
वनडे में स्मिथ को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
आदिल रशिद: 6
हार्दिक पंड्या: 5
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs AUS: Sunil Gavaskar के बाद Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi