Hardik Pandya seen angry against Delhi Capitals: हार्दिक पंड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस का हाल बेहाल है. टीम ने जारी सीजन में अबतक 9 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उसे महज 3 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि 6 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. हाल यह है कि अगर एक दो मुकाबलों में उसे और हार मिलती है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट जाएगा.
आईपीएल 2024 में मिल रही लगातार हार और फैंस की बेरुखी से हार्दिक पूरी तरह टूट चुके हैं. इसका असर भी अब उनके ऊपर दिख रहा है. टूर्नामेंट का 43वां मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन और मैदानी अंपायरों के सहयोग नहीं मिलने से पंड्या चिल्लाते हुए नजर आए.
इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. @UniquePullShot नाम के एक यूजर्स ने पंड्या का वीडियो साझा करते हुए लिखा है, 'मुंबई इंडियंस की कप्तानी करना आसान नहीं है. हार्दिक पंड्या अपना होश पूरी तरह से खो बैठे हैं. इनका गुस्सा देखिए.' इसके साथ ही फैंस ने हंसने वाली इमोजी भी लगाई है.
बता दें एमआई ने आईपीएल के 17वें सीजन के शुरू होने से पूर्व पंड्या को ट्रेड करते हुए टीम का कप्तान नियुक्त किया है. उनसे पहले टीम की अगुवाई भारतीय टीम के अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा कर रहे थे. टीम का यह फैसला फैंस को बिल्कुल रास नहीं आया था. यही वजह है कि फैंस पंड्या के साथ-साथ फ्रेंचाइजी को भी लगातार ट्रोल कर रहे हैं.
टूर्नामेंट में अबतक पंड्या का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. उन्होंने टीम के लिए 9 मैचों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 9 पारियों में 24.63 की औसत से 197 रन आए हैं. वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 7 पारियों में गेंदबाजी की है. इस बीच उन्हें केवल 4 सफलता हाथ लगी है. बड़ी बात यह है कि इस दौरान उन्होंने 11.94 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं.
यह भी पढ़ें- 4 4 6 4 4 4, बेरहम ट्रिस्टन स्टब्स की कातिलाना बल्लेबाजी, सभी शॉट रहे अनोखे, VIDEO