"वापस आकर ...", मुंबई इंडियंस में फिर से शामिल होने पर हार्दिक पंड्या ने ऐसे किया रिएक्ट, वायरल हुआ रिएक्शन

Hardik Pandya reaction: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने 72 घंटे तक चले ‘ड्रामे' के बाद रविवार को ‘आल कैश ट्रेड ऑफ' (पूर्ण रूप से नकदी) सौदे के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापसी की.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Mumbai Indians: हार्दिक पंड्या का रिएक्शन वायरल

Hardik Pandya reaction: भारत के टी20 कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya)ने 72 घंटे तक चले ‘ड्रामे' के बाद रविवार को ‘आल कैश ट्रेड ऑफ' (पूर्ण रूप से नकदी) सौदे के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापसी की. गुजरात टाइटन्स के औपचारिक रूप से सौदा पूरा होने के बाद यह फैसला हुआ है. बता दें कि मुंबई में फिर से वापसी होने पर हार्दिक पंड्या ने रिएक्ट किया है. हार्दिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना पहला रिएक्शन दिया है. हार्दिक ने लिखा है. "यह बहुत सारी अद्भुत यादें वापस लाता है..मुंबई.वानखेड़े. पलटन. वापस आकर अच्छा लग रहा है." हार्दिक ने एक वीडियो भी शेयर किया है. हार्दिक के इस पोस्ट पर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं. 

बता दें कि रविवार को शाम पांच बजे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ‘रिटेंशन विंडो' (खिलाड़ियों को बरकरार रखने का समय) बंद कर दी गई और उस समय गुजरात टाइटन्स ने अपने आईपीएल विजेता कप्तान का नाम इस सूची में शामिल किया हुआ था जिससे सबको हैरानी हुई. यह पता चला कि औपचारिक कागजी कार्रवाई अभी तक पूरी नहीं हुई थी जिससे आईपीएल और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ‘ट्रांसफर' सत्र के इस प्रत्याशित कदम के लिए मंजूरी नहीं दी. 

यह भी पढ़ें: 'वर्ल्ड कप फाइनल ने भारतीय टीम की कई खामियों को उजागर कर दिया', मांजरेकर ने डाली कई पहलुओं पर रोशनी cricket tap on apper in home page

गुजरात टाइटंस रिटेन किए गए खिलाड़ी:

अभिनव सदारंगानी, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर, जयंत यादव, जोशुआ लिटिल, केन विलियमसन, मैथ्यू वेड, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साई किशोर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शुभमन गिल (कप्तान), विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा

Advertisement

मुंबई इंडियंस रिटेन खिलाड़ी
रिटेन किए गए खिलाड़ी: आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, इशान किशन, जेसन बेहरनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, एन. तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, पीयूष चावला, रोहित शर्मा, रोमारियो शेफर्ड (ट्रेड), शम्स मुलानी, सूर्य कुमार यादव, टिम डेविड, विष्णु विनोद, हार्दिक पंड्या (ट्रेड)

Featured Video Of The Day
UP Tiger Terror: आदमखोर बाघ ने 40 गांवों में फैलाई दहशत, दो की मौत | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article