हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट के लिए एनसीए पहुंचे, टेस्ट के इस पहलू पर सभी की निगाहें

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा,‘हार्दिक अगले दो दिन तक एनसीए में होंगे और विभिन्न फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं
नई दिल्ली:

गुजरात टाइटंस् के कप्तान हार्दिक पंड्या बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में पहुंचे हैं जहां वह अगले दो दिन में फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे, ताकि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की अगुआई के लिये हरी झंडी मिल जाए. गुजरात टाइटन्स की टीम 28 मार्च को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी.

यह भी पढ़ें: ये दो सितारे रहे भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो, एक ने दी उप-कप्तान को मात

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा,‘हार्दिक अगले दो दिन तक एनसीए में होंगे और विभिन्न फिटनेस परीक्षण से गुजरेंगे. वह केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर हैं और उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है.' उन्होंने कहा, ‘उन्हें फिटनेस परीक्षण पास करना जरूरी होगा क्योंकि अब यह पिछले कुछ समय से अनिवार्य हो गया है. पिछले साल श्रेयस अय्यर भी कंधे की चोट के बाद आईपीएल में खेलने से पहले फिटनेस परीक्षण के लिये उपस्थित हुए थे.'

यह भी पढ़ें:  कुछ ऐसे भारत ने श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में रौंद दिया, पूरी रिपोर्ट पढ़ें, Scoreboard

राष्ट्रीय टीम और एनसीए चिकित्सा स्टाफ हमेशा अपने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों पर नजर रखता है और पता चला है कि टाइटंस के बड़ौदा में पांच दिवसीय ट्रेनिंग शिविर के दौरान हार्दिक ने दो तीन सत्र के दौरान गेंदबाजी की थी. और अब फिटनेस का सबसे बड़ा पहलू होगा कि इस 28 वर्षीय खिलाड़ी को लुभावनी लीग में अपनी टीम के लिये पूरी तरह से कोहनी मोड़कर गेंदबाजी करने की मंजूरी मिलती है या नहीं.  वास्तव में हार्दिक पंड्या के टेस्ट के इस पहलू पर भारतीय सेलेक्शन कमेटी की भी नजर लगी हुयी है.

VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में Najafgarh का नाम Nahargarh करने की उठी मांग