'मैं उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रहा था, लेकिन आपने मुझमें..', शुभमन गिल ने अपनी सफलता का श्रेय हार्दिक पंड्या को दिया, देखें Video

IND vs NZ: शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच में 126 रन की पारी खेली, गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिलाफ से नवाजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Hardik Pandya Interview Shubman Gill: गिल ने हार्दिक को कहा थैंक्यू

IND vs NZ: शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच में 126 रन की पारी खेली, गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिलाफ से नवाजा गया. गिल की पारी के दम पर ही भारतीय टीम 20 ओवर में 234 रन बना पाई. वहीं, भारत ने यह मैच 168 रन से जीत लिया. मैच के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने शुभमन गिल का इंटरव्यू लिया, जिसमें गिल ने बताया कि, 'कप्तान हार्दिक के कारण ही वो शतक लगा पाने में सफल रहे.'

दरअसल, गिल ने कहा कि, 'मैच से पहले आपने मुझे काफी सपोर्ट किया, आपने मुझमें आत्मविश्वास भरा, यही नहीं जब मैच बैटिंग कर रहा था तो आपने मुझे संभाले रखा और किसी भी तरह की गलती करने से रोका, गिल ने कहा कि, जब मैं बड़ां शॉट मारता था तो आप मेरे पास आते थे और मुझे अगली गेंद पर संभल कर खेलने की बात कहते थे.' 

शतकवीर गिल ने ये भी कहा कि, 'जब मैं सेंटनर के खिलाफ बड़ा शॉट मारने की कोशिश कर रहा था तो आपने मुझे समझाया, दूसरे गेंदबाज के खिलाफ जाकर रिस्क लेने की बात कही थी जिसने मुझे काफी मदद की, मेरा खेल ऐसा है कि जिसमें मुझे मानसिक तौर पर क्लियर रहना होता है, वही आत्मविश्वास आपने मुझे दिया'. 

Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल ने इस इंटरव्यू में कहा कि, 'मैच से पहले जैसे आपने मुझे कहा था कि कुछ अलग करने की जरूरत नहीं बस अपना नॉर्मल, नेचुरल गेम खेलो. यही छोटी-छोटी बातें मुझे कॉन्फिडेंस देती है.'

Advertisement

वहीं, हार्दिक ने कहा कि, वो इस मैच में तेज गति से गेंद करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि इसके बाद मुझे कुछ समय तक क्रिकेट से दूर रहना है, ऐसे में मैं आज पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी कर रहा था. इसपर गिल ने कहा, हां हमने देखा, क्योंकि स्लिप में जिस अंदाज में कैच आ रही थी. यह उसका सबूत था. जिसके बाद दोनों हंसने लग जाते हैं. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* शुभमन गिल ने तोड़ा विराट कोहली का धमाकेदार रिकॉर्ड
* सूर्या के कैच ने लूटी महफिल, देखकर विश्व क्रिकेट भी चौंका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Gujarat Politics: क्या गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस सरदार पटेल पर कोर्स करेक्शन कर रही है?
Topics mentioned in this article