IND vs ENG: हार्दिक पंड्या ने बदल दिया भारतीय क्रिकेट का नक्शा, भुवनेश्वर कुमार का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ मचाई खलबली

Hardik Pandya, India vs Bangladesh, 1st Test: हार्दिक पंड्या ने इतिहास रच दिया है. वह भारत के लिए वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardik Pandya

Hardik Pandya, India vs Bangladesh, 1st Test: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में जरुर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या थोड़े महंगे रहे, लेकिन उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाफ दो विकेट चटकाते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. भारत के लिए वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ा है. भुवनेश्वर ने टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 90 विकेट चटकाए हैं. वहीं हार्दिक पंड्या के नाम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 91 विकेट हो गए हैं. 

हार्दिक के शिकार बने जैकब बेथेल और जोफ्रा आर्चर

मैच के दौरान हार्दिक पंड्या के शिकार विपक्षी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी जैकब बेथेल (07) के अलावा निचले क्रम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (12) बने. स्टार ऑलराउंडर ने पहले जैकब बेथेल को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसके बाद जोफ्रा आर्चर को भी पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया. आर्चर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट हुए. 

इंग्लैंड के खिलाफ हार्दिक की गेंदबाजी

बात करें पहले टी20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या के गेंदबाजी के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 10.50 की इकोनॉमी से वह 42 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ी जैकब बेथेल और जोफ्रा आर्चर को आउट किया. 

Advertisement

भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज 

97 - अर्शदीप सिंह
96 - युजवेंद्र चहल
91 - हार्दिक पंड्या
90 - भुवनेश्वर कुमार
89 - जसप्रीत बुमराह 

यह भी पढ़ें- 'गौती भाई की तरफ से', गौतम गंभीर के प्लान से बदल गई है टीम इंडिया? जानें कैप्टन सूर्या और अभिषेक शर्मा ने क्या कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire के बाद फिलहाल शांति लेकिन वेस्ट बैंक में क्यों नहीं मान रहा है Israel? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article