'विकल्प नहीं था...', दिल्ली के किस बल्लेबाज के लिए MI के पास कोई नहीं था प्लान? जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने बताया

Hardik Pandya Statement After Victory Against Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत के बाद हार्दिक पंड्या ने उस बल्लेबाज का नाम बताया जिसके लिए उनके पास कोई प्लान नहीं था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hardik Pandya

Hardik Pandya Statement After Victory Against Delhi Capitals: आईपीएल के 18वें सीजन का 29वां मुकाबला बीते रविवार (13 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां एमआई की टीम सीजन की दूसरी सफलता हासिल करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में मिली जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दिल खोलकर बातचीत की. पंड्या ने अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'जीतना हमेशा से ही खास होता है, खासकर ऐसे मुकाबलों में. मैच के दौरान हमेशा आपको लड़ते रहना होता है. जिसका बहुत कुछ मतलब होता है.'

पिछले मुकाबले में करुण नायर जबर्दस्त लय में नजर आए. हालांकि, अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. पंड्या ने उनकी सराहना करते हुए कहा, 'उसके खिलाफ हमें किस तरह से गेंदबाजी करनी है. इस बारे में हमारे पास कुछ खास विकल्प नहीं था. हमारे गेंदबाजों के खिलाफ उसने जिस तरह से खेला, अपने मौके भुनाए और काम को अंजाम दिया. यह चीज उसकी कड़ी मेहनत को दर्शाता है. मेरे हिसाब से उसने हर किसी चौंका दिया.'

लक्ष्य का बचाव करते हुए कर्ण शर्मा ने काफी उम्दा गेंदबाजी की. टीम के लिए नाजुक परिस्थिति में उन्होंने तीन विकेट चटकाए. जिसके बदौलत एमआई की टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही. पंड्या ने उनकी सराहना करते हुए कहा, 'कर्ण ने जिस तरह से गेंदबाजी की. यह उसकी हिम्मत को दर्शाता है.'

फील्डिंग की बारे में अपना विचार साझा करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरा हमेशा से ऐसा मानना रहा है कि फील्डिंग ऐसी चीज है जो पूरे खेल को बदल सकती है. मैच के लिए हम पूरी तरह तैयार थे. बल्लेबाजी लाइनअप के बारे में यह हमेशा स्थिति पर निर्भर करता है. हम चाहते थे कि खिलाड़ी फॉर्म में हों और ज्यादा से ज्यादा गेंदों का सामना करें. जाहिर तौर पर ओस ने एक अहम भूमिका निभाई.'

यह भी पढ़ें- VIDEO: निकोलस पूरन के छक्के से फटा फैन का सिर, लहूलुहान होकर पहुंचा हॉस्पिटल, लगे 8 टांके

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections के बीच ब्राजील की मॉडल? | Rahul Gandhi | Shubhankar Mishra | Kachehri | Top News
Topics mentioned in this article