Hardik Pandya: आईपीएल 2024 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने फैंस को चौकाते हुए टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को सौंप दी है. हार्दिक पंड्या इससे पहले आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं और खिताब भी जीता चुके हैं इसके साथ ही हार्दिक टीम इंडिया के लिए भी टी20 में कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं. इससे पहले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captain MI IPL 2024) गुजरात टाइटन्स के साथ औपचारिक ऐलान के बाद अपने घर मुंबई इंडियंस लौट आए. गुजरात टाइटन्स ने रिटेंशन सूची में अपने आईपीएल विजेता कप्तान का नाम रखा, जिससे काफी हैरानी हुई. हार्दिक का ट्रेड ऑफ पूरा होने के बाद डील औपचारिक हो गई और वह एमआई खिलाड़ी बन गए.
पंड्या (Hardik Pandya) के पास एमआई के नए कप्तान के रूप में बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि रोहित ने फ्रेंचाइजी को पांच आईपीएल खिताब जिताए हैं. 2022-23 तक जीटी के लिए 31 मैचों में, पंड्या ने 37.86 की औसत और 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक और 87* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. उन्होंने टीम के लिए 11 विकेट भी लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/17 का रहा.
पंड्या ने 2015-2021 तक एमआई के लिए 92 मैच भी खेले, जिसमें 27.33 की औसत और 153 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,476 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक और 91 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. उन्होंने टीम के लिए 42 विकेट भी लिए. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 3/20. पंड्या ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, जिनमें से चार एमआई (2015, 2017, 2019, 2020) और जीटी (2022) के साथ हैं.