'इंसान हूं, भगवान नहीं...', 2008 में जिस कांड से हिल गई थी पूरी दुनिया, उसपर हरभजन सिंह ने फिर मांगी माफी

Harbhajan Singh Emotional Apology To Sreesanth Over 'Slapgate' Episode: आईपीएल 2008 के एक हाई प्रेशर मैच में हरभजन सिंह ने बीच मैदान में श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद काफी विवाद मचा था. उसपर अब एक बार फिर से हरभजन सिंह ने माफी मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh Emotional Apology To Sreesanth Over 'Slapgate' Episode: आईपीएल 2008 कई मायनों में यादगार रहा. उस साल शेन वॉर्न की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स की टीम खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब हुई थी. मगर इस साल कि जो सबसे बड़ी घटना थी. वह थी हरभजन सिंह और श्रीसंत के बीच  विवाद. दरअसल, एक हाई प्रेशर मैच में हरभजन सिंह ने बीच मैदान में श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था. जिसके बाद काफी विवाद मचा था. लोगों ने जमकर हरभजन सिंह की आलोचना की थी. यही नहीं भारतीय दिग्गज को अपने इस हरकत के लिए खामियाजा भी भुगतना पड़ा. उन्हें प्रतिबंध की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था. 

उस हादसे को बीते करीब 17 साल हो गए हैं. मगर फैंस के जेहन में अब भी वह घटना बनी हुई है. लोग उस हरकत के लिए भारतीय दिग्गज की अब भी आलोचना करते हैं. मौजूदा समय में वह 18वें सीजन के तहत कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं. जहां उन्होंने उस विवाद पर एक बार फिर से माफी मांगी है. 

Advertisement

दरअसल, सोशल मीडिया पर अचानक से एक बार फिर हरभजन सिंह और श्रीसंत के विवाद का वीडियो वायरल होने लगा है. एक फैन ने भज्जी को भी वह वीडियो टैग किया है. जिसपर हरभजन सिंह ने माफी मांगते हुए अपना विचार साझा किया है.

Advertisement

44 वर्षीय स्पिनर ने लिखा है, 'ये सही नहीं था भाई. यह मेरी गलती थी. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए, लेकिन गलती हुई इंसान हूं, भगवान नहीं.'

Advertisement

हरभजन सिंह के पोस्ट से साफ मालूम पड़ता है कि वह अपने उसकी हरकत के लिए शर्मिंदा हैं. भज्जी उस घटना के लिए कई बार सार्वजनिक स्थान पर माफी मांग चुके हैं. उनका कहना है कि मैंने गलती की है. मैं मानता हूं. मैं भी एक इंसान ही हूं. भगवान नहीं हूं, जिनसे गलती नहीं होती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: विपराज निगम ने पीछे की तरफ भागते हुए पकड़ा हेनरिक क्लासेन का दिल दहला देने वाला कैच

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: PM Modi का बड़ा ऐलान...पहलगाम का बदला लेगा भारत | News Headquarter
Topics mentioned in this article