हरभजन सिंह ने कहा- अगर मैं चयनकर्ता होता तो इस खिलाड़ी को जरुर वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करता

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है. आगामी टूर्नामेंट को देखते हुए देश के अनुभवी पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने मैच फिनिशर की भूमिका में इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की मांग की है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
भारतीय पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह
मुंबई:

भारतीय टीम से बाहर चल रहे 36 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का बल्ला आईपीएल के 15वें सीजन में आग उगल रहा है. हाल यह कि मौजूदा सीजन में उनकी बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान है और आगामी T20 वर्ल्ड के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल करने की मांग कर रहा है. उन्होंने अपनी टीम के लिए इस सीजन में अबतक 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने निचले क्रम में बखूबी अपनी भूमिका को निभाते हुए 13 पारियों में 57.00 की एवरेज से  285 रन बनाए हैं. कार्तिक का इस दौरान स्ट्राइक रेट 192.56 का रहा है.

कार्तिक के इसी विस्फोटक अंदाज को देखते हुए लोग उन्हें आगामी T20 वर्ल्ड कप में उन्हें मैच फिनिशर की भूमिका के रूप में देख रहे हैं. कार्तिक को आगामी वर्ल्ड कप में शामिल किए जानें की लिस्ट में देश के 41 वर्षीय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का भी नाम जुड़ गया है. हरभजन का कहना है कि अगर वह चयनकर्ता होते तो वह कार्तिक को आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए जरुर टीम में शामिल करते. 

अब तो आउट होने के बाद भगवान से भी शिकायत करने लगे किंग कोहली, देखें Video

पूर्व स्पिनर ने स्टार स्पोर्ट्स के गेमप्लान एपिसोड के दौरान कहा, 'कार्तिक आरसीबी के लिए बेहतरीन खिलाड़ी हैं. वह ऑफ साइड की तुलना में लेग साइड में अच्छे शॉट्स खेलते हैं, लेकिन कुल मिलाकर वह अपनी खूबियों को अच्छी तरह से समझते हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'मेरी नजर में मौजूदा सीजन में किसी खिलाड़ी ने मैच फिनिशर की भूमिका को अच्छी तरह से निभाया है तो वह कार्तिक हैं. अगर मैं चयनकर्ता होता तो मैं उन्हें आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जानें का जरुर मौका देता. टीम इंडिया के विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में वह हकदार हैं.'

Advertisement

RCB vs PBKS: अपने इन दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हो गए मयंक अग्रवाल, तारीफ करते नहीं थक रहे

Advertisement

वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर से जब पूछा गया कि T20 वर्ल्ड कप में मैच फिनिशर के रूप में कौन से खिलाड़ी आपकी पसंद हैं. तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की जोड़ी परफेक्ट हो सकती है.

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Indian Economy Rate: भारत की Economy में क्यों आ रही है तेज़ी, जानें क्या है वजह | IMF