RR vs MI: हरभजन सिंह ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जो आज लगाएगा सर्वाधिक छक्के

Harbhajan Singh Big Statement: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस में कौनसा खिलाड़ी आज सर्वाधिक छक्के लगाएगा? इसका जवाब सूर्यकुमार यादव ने दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh Big Statement: आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला आज (01 मई) राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. अहम मुकाबले से पूर्व टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दोनों टीमों की तरफ से मिलाकर उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो आज के मुकाबले में सर्वाधिक छक्के जड़ सकता हैं. 44 वर्षीय दिग्गज ने कहा, 'आज के मैच में एक तरफ वैभव रहेंगे और दूसरी तरफ सूर्या, तो मेरे अनुमान से सूर्यकुमार यादव आज के मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगाएंगे.'

राजस्थान बनाम मुंबई हेड टू हेड रिकॉर्ड  

रोमांचक मुकाबले से पूर्व बात करें दोनों टीमों की भिड़ंत के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक 30 मैच खेले हैं. इस बीच दोनों टीमों का पलड़ा लगभग बराबर रहा है. मुंबई को राजस्थान के खिलाफ 15 मुकाबलों में सफलता हासिल हुई है, जबकि राजस्थान ने एमआई के खिलाफ 14 मुकाबलों में बाजी मारी है. 

Advertisement

टॉस जितने में कौन सी टीम है आगे?

टॉस के मामले में राजस्थान 15 बार जीती है, तो मुंबई ने 14 बार बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच 214 का उच्च स्कोर मुंबई के नाम है, वहीं राजस्थान भी इस मामले में पीछे नहीं है. मुंबई के खिलाफ इस टीम का उच्च स्कोर 212 रनों का है. दोनों टीमें आईपीएल के शुरुआती चरणों में खराब प्रदर्शन से जूझ रही थीं, लेकिन अब धमाल मचा रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: जडेजा के आगे कोई चालाकी नहीं माही भाई! एक हाथ से लगाया छक्का, फिर भी जड्डू के हाथों पकड़े गए धोनी

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pakistan Crisis: अफ़ग़ान सीमा पर पश्तून परेशान, पाक का सिरदर्द बना Tehrik-i-Taliban | NDTV Explainer
Topics mentioned in this article