'सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी नहीं कर पाते बल्लेबाजी...' हार के बाद पिच पर फूटा हरभजन सिंह का गुस्सा

Harbhajan Singh on Eden Garden Pitch: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ईडन गार्डन की पिच की आलोचना की है और इसे टेस्ट क्रिकेट के लिए मजाक करार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harbhajan Singh: हरभजन ने कहा है कि सचिन और विराट भी इस पिच पर बल्लेबाजी नहीं कर पाते.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय को ईडन गार्डन में खेले गए टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 रन से हार का सामना करना पड़ा.
  • हरभजन सिंह ने ईडन गार्डन की पिच की कड़ी आलोचना करते हुए इसे टेस्ट क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं बताया.
  • हरभजन ने कहा कि इस पिच पर बल्लेबाजों की तकनीक से ज्यादा भाग्य की भूमिका होती है, जो सही नहीं है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Harbhajan Singh on Eden Garden Pitch: भारतीय क्रिकेट टीम को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए कम स्कोर वाले टेस्ट मैच में 30 रन से हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर सिमन हार्मर के सामने भारतीय टीम के बल्लेबाज पूरी तरह एक्सपोज हो गए. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने ईडन गार्डन की पिच की आलोचना की है और इसे टेस्ट क्रिकेट के लिए मजाक करार दिया है.

हरभजन सिंह ने कहा,"इस पिच पर कौशल के बजाय भाग्य की लड़ाई थी. सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी इस पिच पर शायद बल्लेबाजी नहीं कर पाते. ईडन गार्डन की पिच टेस्ट क्रिकेट के लिए मजाक थी."

पूर्व भारतीय स्पिनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,"ईडन गार्डन में टेस्ट देखने के लिए प्रशंसक इकट्ठा हुए थे, ये बेहद खुशी की बात है. लेकिन पिच ने निराश किया. दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन पर सिमट गई. मुझे भारतीय टीम से बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद थी, लेकिन भारतीय टीम भी 189 रन ही बना सकी. भारत की 30 रन की बढ़त 300 रन की लगी थी. टेस्ट क्रिकेट के लिए ये शुभ संकेत नहीं है."

हरभजन ने कहा,"हाल के कुछ सालों में हमें भारत में ऐसी पिच देखने को मिली है. इस वजह से टेस्ट क्रिकेट का मजाक बना है. ऐसी पिच पर आपकी तकनीक कितनी भी अच्छी हो, चाहे बल्लेबाज तेंदुलकर या विराट ही क्यों न हों, मुझे नहीं लगता कि वे यहां टिक पाते. गेंद कहीं से भी उछल रही है, कभी नीची रहती है तो कभी स्पिन लेती है. ऐसी परिस्थितियों में काबिलियत से ज्यादा भाग्य के भरोसे काम होता है. हमने पहले कभी ऐसी परिस्थिति नहीं देखी. यह सही नहीं है."

टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन ने कहा कि भारतीय टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई थी. दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. सीरीज रोमांचक रही थी. टेस्ट क्रिकेट का वही वास्तविक रूप है. कोलकाता टेस्ट पूरी तरह बकवास था.

कोलकाता टेस्ट पर गौर करें तो दक्षिण अफ्रीका टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 159 पर सिमट गई थी. भारतीय टीम ने पहली पारी में 189 रन बनाकर 30 रन की बढ़त ली थी. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका 153 पर सिमट गई. भारत को जीत के लिए 124 रन का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम 93 रन पर सिमट गई और मैच 30 रन से हार गई. दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर सिमोन हार्मर ने मैच में 8 विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'बुमराह को पहला...' अनिल कुंबले ने ऋषभ पंत की कप्तानी पर उठाए सवाल, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया की हार के बाद गौतम गंभीर ने किया पिच का बचाव, उलझन में आए अनिल कुंबले

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: लालू परिवार में मार? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article