Harbhajan Singh, Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals, 42nd Match: आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला गुरुवार (24 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस जोरदार मुकाबले से पूर्व स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने एक शानदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने मुकाबले को लेकर भविष्यवाणी की है. 44 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है आज का मैच बड़ा ही रोमांचक होगा और जिसमें कुछ खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी.
मैच से पूर्व उन्होंने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार और आरआर के कप्तान रियान पराग को लेकर अपना विचार भी साझा किया है. घर पर खेलते हुए पाटीदार एंड कंपनी आज कमाल करने की कोशिश करेगी. वहीं मैच के दौरान सभी की निगाहें जेन बोल्ड (GEN BOLD) हीरोज रजत पाटीदार और रियान पराग पर रहेगी. दोनों ही खिलाड़ी जारी सीजन में काफी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं.
रजत और रियान में कौन होगा स्टार?
वीडियो में हरभजन सिंह ने कहा, 'आरसीबी और आरआर के बीच मैच है. जिसमें जेन बोल्ड प्लेयर तो ढेर सारे हैं. ये चुनना बड़ा मुश्किल है कि कौन से खिलाड़ी इस मैच में धमाल मचाएंगे, लेकिन मेरी नजर अगर राजस्थान की तरफ जाए, तो रियान पराग पर हैं. अभी तक उन्होंने वैसी परफॉर्मेंस तो नहीं दी है, पर उनकी काबिलियत लाजवाब है और अगर आरसीबी की बात करें, तो रजत पाटीदार. इन दोनों खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी. अगर ये दोनों छा गए, तो अपनी-अपनी टीम के लिए कमाल कर देंगे.' आज के मुकाबले के लिए हरभजन ने रजत और रियान को मैच का सबसे बड़ा गेम चेंजर बताया है.
आईपीएल में आरसीबी और आरआर की भिड़ंत
आईपीएल में आरसीबी और आरआर की टक्कर हमेशा से कांटे की रही है. दोनों टीमें अब तक आइपीएल में 33 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जहां दोनों टीमों के बीच फैंस को जोरदार भिड़ंत देखने को मिली है.
• कुल मैच: 33
• RCB जीता: 16
• RR जीता: 14
• कोई नतीजा नहीं: 3
• RCB का सबसे बड़ा स्कोर: 200
• RR का सबसे बड़ा स्कोर: 217
• RCB का सबसे कम स्कोर: 70
• RR का सबसे कम स्कोर: 58
यह भी पढ़ें- MI के स्टार ने रोहित शर्मा को लेकर कर दी भविष्यवाणी, आगे के मुकाबले में करने जा रहे हैं यह काम