"शर्म आएगी यदि ...", Virat Kohli को लेकर हरभजन सिंह के बयान ने फैन्स के बीच मचाई हलचल

Harbhajan Singh on Virat Kohli, क्या तकोहली टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बना पाएंगे. इसको लेकर अब भारतीय पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने बयान दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harbhajan Singh on Virat Kohli

Harbhajan Singh Big Statement viral on Virat Kohli viral: हरभजन सिंह ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक खास बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है. भज्जीने तरुवर कोहली' के पॉडकास्ट पर बात करते हुए कोहली को लेकर अपनी राय दी है. भज्जी ने कहा है कि यदि कोहली टेस्ट में 10000 रन नहीं बना पाए तो उन्हें शर्म आएगी. पॉडकास्ट ने कोहली के करियर की शुरूआती समय को लेकर बात की और कहा कि, एक समय कोहली को संदेह हो गया था कि क्या वह वाकई में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खेल सकते हैं. 

उस समय को याद करते हुए भज्जी ने पॉडकास्ट में कहा, अगर मैं आपको उनके टेस्ट क्रिकेट के बारे में कुछ बताऊं, उनके करियर के शुरुआत में हम वेस्टइंडीज में थे. उस दौरे पर, फिडेल एडवर्ड्स (वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज) ने उन्हें बहुत परेशान किया था, उन्होंने कोहली को एलबीडब्ल्यू या शॉर्ट बॉल पर आउट कर दिया था. वह बार-बार आउट हो रहे थे, इसलिए जाहिर तौर पर वह बहुत निराश थे."

Photo Credit: Canva

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " उन्हें खुद पर संदेह था, उन्होंने सवाल किया 'क्या मैं काफी अच्छा हूं?' मैंने उनसे कहा 'अगर आप 10000 रन नहीं बना पाए तो आपको शर्म आएगी.. आपके पास टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने की क्षमता है. और अगर आप नहीं बना पाए तो यह आपकी अपनी गलती होगी. उसके बाद, कोहली ने जो किया वह जीवन में एक बार होने वाला अपवाद है."

Advertisement

बता दें कि इस समय विराट कोहली टेस्ट में सबसे बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं. कोहली ने अबतक अपने टेस्ट करियर में 113    मैच खेलकर कुल 8848 रन बना लिए हैं. जिसमें 29 शतक शामिल हैं जिसमें 7 दोहरा शतक हैं. कोहली ने टेस्ट में 30 अर्धशतक भी जमाए हैं. अब विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितबर को खेला जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025: होली के त्योहार पर कैसे मचा है सियासी हुड़दंग ? | Mamata Banerjee | Akhilesh Yadav
Topics mentioned in this article