मौजूदा समय में कौन है टी20 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी? हरभजन सिंह ने बताया नाम

Harbhajan Singh Picks Current Best Player In T20 Format: हरभजन सिंह ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जो मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh Picks Current Best Player In T20 Format: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर अपना विचार साझा करते हुए लिखा है, 'मौजूदा समय में निकोलस पूरन टी20 फॉर्मेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.'

एसआरएच के खिलाफ एलएसजी को पूरन ने एकतरफा अंदाज में दिलाई जीत 

आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला बीते गुरुवार (27 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया. मैच से पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों का मानना था कि एलएसजी के खिलाफ एसआरएच का पलड़ा भारी है. मगर जब मैच शुरू हुआ तो पूरी कहानी बदल गई.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाने में कामयाब हुई थी. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 191 रनों के लक्ष्य को एलएसजी की टीम ने बौना साबित कर दिया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए निकोलस पूरन प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 26 गेंदों का सामना किया. इस बीच 269.23 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और छह बेहतरीन छक्के निकले. 

निकोलस पूरन का अलावा एसआरएच के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए मिचेल मार्श का बल्ला भी खूब चला. उन्होंने 31 गेंदों में 52 रनों का योगदान दिया. नतीजन एलएसजी की टीम ने एसआरएच की तरफ से मिले 191 रनों के लक्ष्य को 16.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त का लिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'विव रिचर्ड्स का विकेट...', 'चाचा' को नहीं छोड़ रहे उनके ही देश वाले, अब सलमान बट ने किया ट्रोल, VIDEO
 

Featured Video Of The Day
H-1B Visa Lottery Results For FY26 में Selection हो गया? अब Next Steps क्या हैं? | USCIS | Documents
Topics mentioned in this article