IND vs AUS: यह गेंदबाज है विश्व क्रिकेट का दूसरा ''ग्लेन मैक्ग्राथ', भारतीय पूर्व दिग्गज ने बताया

Harbhajan Singh on Jasprit Bumrah, भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा ग्लेन मैकग्रा मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Who is Next Glenn McGrath, Courtney Walsh and Curtly Ambrose of World Cicket

Harbhajan Singh on Jasprit Bumrah: भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा ''ग्लेन मैक्ग्राथ' मानते हैं. भज्जी ने ''ग्लेन मैक्ग्राथ' के अलावा उस गेंदबाज को कोर्टनी वाल्श और कर्टली एम्ब्रोस के जैसे खतरनाक गेंदबाज भी माना है. भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह को विश्व क्रिकेट का  दूसरा मैक्ग्राथ, वॉल्श और एम्ब्रोस कहा है. कमेंट्र्री के दौरान भज्जी ने बुमराह को लेकर बात की औऱ कहा, "जसप्रीत बुमराह रन नहीं देते और विकेट टू विकेट गेंदबाजी करते हैं.. यही बात उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाती है.. वह विरोधियों को रन बनाने का बहुत कम मौका देते हैं. और बल्लेबाज उनके खिलाफ गलतियां कर बैठते हैं.."

भज्जी ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "ग्लेन मैकग्राथ, कोर्टनी वॉल्श और कर्टली एम्ब्रोस भी कुछ ऐसे ही थे.. उन्होंने बहुत विकेट लिए और बुमराह भी यही कर रहे हैं..विकेट लेने की उनकी क्षमता के कारण उनका स्ट्राइक रेट भी कम है."

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की थी और 8 विकेट लेने में सफल रहे थे. बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम पर्थ में जीत हासिल करने में सफल रही थी. वहीं, डे-नाइट टेस्ट में बुमराह ने पहली पारी में 4 विकेट लेने का कमाल किया था. 

Advertisement

बुमराह इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ये खबर लिखे जाने तक बुमराह के टेस्ट में इस साल कुल 52 विकेट दर्ज हो गए हैं. वहीं, बुमराह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisement

एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय टीम को10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. अब सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा में 14 दिसंबर से खेला जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli के Retirement को लेकर Fans ने Premanand Ji Maharaj से क्या अपील की? | Anushka Sharma